श्री सीमेन्ट में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन
भानूप्रताप साहू
बलौदाबाजार। रायपुर श्री सीमेन्ट प्लान्ट में हर्शोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक, महिलाएं, बच्चे, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे। प्रातः 9ः00 बजे ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात् संयंत्र प्रमुख रवि तिवारी ने समारोह में भारी संख्या मे उपस्थित लोगां को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात् उन्हांने अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी से अपने समाज और देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण बनाये रखने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी कहा कि अनुशासन के साथ एकजुट होकर कार्य करने से ही हमारे संस्थान और देश का विकास तीव्र गति से हो रहा है। संस्थान को सहयोग प्रदान करने हेतु उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों एवं शासन व प्रशासन की प्रशंसा करते हुये सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर संस्थान के सहायक उपाध्यक्ष, राजेश कुमार विजय ने भी अपने उद्बोधन में सभी से देश की प्रगति हेतु आगे बड़कर काम करने को आहवान किया। उन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले देशभक्तों को याद करते हुए कहा कि राष्ट्र को एकजुट होकर प्रगति के मार्ग पर ले जाना ही देशभक्तों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर उन्होंने जल सरंक्षण पर जोर देते हुए सभी से जल की बर्बादी को रोकने हेतु संकल्प लेने का अनुरोध किया। उन्होंने संस्थान, श्रमिकों एवं स्थानीय नागरिकों की प्रगति एवं खुशहाली की कामना की। संस्थान के सहायक उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए देश की आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि आज उन्ही की बदौलत हम खुले आसमान के नीचे आजादी का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए आपसी भाई-चारा, अनुशासन एवं देशप्रेम की भावना बनाये रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को देश के विकास में एकजुट होकर ईमानदारी से अपनी भूमिका निभानी चाहिए तभी सही मायने में स्वतंत्रता का अर्थ सार्थक हो पायेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने आयोजन समिति की प्रशंसा की। समारोह में कर्मचारियों, सृजन लेडिज क्लब की सदस्याओं एवं बागंड पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। संस्थान के उप महाप्रबंधक अनिल कुमार पाठक ने कार्यक्रम का संचालन किया ।