रात्रि गस्त के दौरान सागौन चिरान मोटर सायकल में अवैध परिवहन करते पकड़ा गया।
भानूप्रताप साहू
बलौदाबाजार। वनमंडलाधिकारी, बलौदाबाजार विश्वेश कुमार झा, उप वनमंडलाधिकारी कसडोल उदयसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं टी.आर. वर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी के निर्देशन में अर्जुनी परिक्षेत्र के अंतर्गत रात्रि गस्त के दौरान सागौन चिरान पकड़ा गया।। ग्राम महकम के लुशाराम वल्द बेचूराम सागर एवं तिलक वल्द श्यामलाल केवट सागौन चिरान को मोटर सायकल
HF DELUX-CG22K2061
से गिरौदपुरी में बेचने ले जा रहे थे। गस्त के दौरान गिरौदपुरी मेन गेट के पास मोटरसायकल सहित रंगे हाथ पकड़ा गया। अपराधियों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत अपराध कायम कर कार्यवाही किया जा रहा है। कार्यवाही एवं रात्रि गस्त के दौरान सुखराम छात्रे, स.प.अ. महराजी, राजेश्वर वर्मा, चन्द्रभुवन मनहरे, नरोत्तम पैंकरा, तृप्ती जायसवाल वनरक्षक एवं सुरक्षा श्रमिक उपस्थित थे।