जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी में ध्वजा रोहण हर्सौल्लास के साथ हुआ सम्पान
वारासिवनी,जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी में ध्वजा रोहन प्राचार्य पूनम राज शर्मा ने किया एवम् अपने उद्बोधन में आजादी को सही मायने में सहेजकर रखने और राष्ट्र के प्रति निष्ठावान होने के लिए प्रेरित किया वहीं विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार कुल्हरिया ने बच्चो को शहीदों के बलिदान और कुर्बानी के मार्मिक प्रसंग बताए वरिष्ठ शिक्षक नरेश मिश्रा ने कहा हम हर समय कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहे यही सच्ची राष्ट्र भक्ति होगी विद्यालय कार्यक्रम का संचालन दीपेश जैन ने किया
इसके पश्चात वारासिवनी उत्कृष्ट ग्राउंड में आयोजित सांस्कतिक कार्यक्रम में नवोदय के बच्चो ने एनसीसी कि शानदार परेड थर्ड अफिसर ओम खोंड के मार्गदर्शन में कि और नृत्य में बालिकाओं ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया वारासिवनी कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अयाज़ अंसारी एवम् मनोज चौरे ने किया
वहीं जिले के कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के बच्चों ने बाजी मारी
15 अगस्त 2019 को पुलिस परेड ग्राउंड बालाघाट में आयोजित मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस सफलता पर प्राचार्य ने
संगीत शिक्षक उमेश नागपुर कि लगनशीलता और मेहनत का परिणाम बताया और बधाई दी