मुख्यमंत्री ने ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ छायाचित्र प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
राजधानी रायपुर के टाऊन हॉल में 21 अगस्त तक आयोजित होगी प्रदर्शनी
रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज यहां राजधानी रायपुर के कलेक्टोरेट गार्डन के पास टाऊन हॉल में ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित यह छायाचित्र प्रदर्शनी आगामी 21 अगस्त तक आयोजित होगी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय को शॉल श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय, महापौर श्री प्रमोद दुबे, इतिहासकार प्रो. रमेन्द्रनाथ मिश्र सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदर्शनी में स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ का योगदान के साथ गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ थीम पर आधारित सजीव छायाचित्रों का अवलोकन किया। इस छायाचित्र प्रदर्शनी में महात्मा गांधी का प्रथम और द्वितीय छत्तीसगढ़ प्रवास, छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, ऐसे गढ़ा देश, सभी वर्गो के विकास का संकल्प, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुपोषण अभियान, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, महिला सशक्तिकरण, हमारा गौरव हमारा रायपुर, सांस्कृतिक विरासत-हरेली, ब्लैक बोर्ड से की-बोर्ड की ओर, आदिवासियों का साथी सरकार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती, किसान के मितान सरकार, जन-चौपाल, भेंट-मुलाकात, लोकवाणी पर आधारित बोलती तस्वीरों को बहुत ही आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है। आयुक्त जनसंपर्क तारण प्रकाश सिन्हा ने प्रदर्शनी के बारे में विस्तार के जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस अवसर पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नई साज-सज्जा के साथ टाउन हॉल भवन का लोकार्पण किया। जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित गढ़़बो नवा छत्तीसगढ़ छायाचित्र प्रदर्शनी आमजनों के लिए आगामी 21 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगी।