राजधानी के दिग्गज कांग्रेसी नेता जगदीश कलश व तेज कुमार बजाज जोगी कांग्रेस में शामिल ।
• राजधानी के दिग्गज कांग्रेसी नेता जगदीश कलश व तेज कुमार बजाज जोगी कांग्रेस में शामिल ।
• जगदीश कलश सिविल लाईन के पूर्व पार्षद, पूर्व अध्यक्ष लोकनिर्माण विभाग नगरनिगम रायपुर व तेज कुमार बजाज पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष सीविल लाईन कांग्रेस कमेटी, अध्यक्ष कटोरा तलाब व्यापारी संघ।
• जगदीश कलश एवं तेज कुमार बजाज का श्री जोगी ने गुलाबी गमछा पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर पार्टी में स्वागत किया।
एक बार जोगी कदम आगे बढ़ा लेता है तो फिर पिछे हटता नहीं-जोगी
jogi express
रायपुर छ.ग. लगभग 30 वर्षो से कांग्रेस पार्टी की सेवा करने वाले राजधानी के दिग्गज कांग्रेसी नेता जगदीश कलश पूर्व पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष लोकनिर्माण विभाग नगर निगम रायपुर छ.ग. एवं तेजकुमार बजाज अध्यक्ष कटोरा तलाब व्यापारी संघ, पूर्व अध्यक्ष सीविल लाईन ब्लाक कांग्रेस कमेटी रायपुर छत्तीसगढ़ ने आज कांग्रेस छोड़कर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) में पार्टी सुप्रीमों अजीत जोगी के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली इस दौरान जोगी ने नेता द्वय का गुलदस्ता भेंट कर गुलाबी गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जोगी ने कहा छत्तीसगढ़ के कई बड़े चेहरे हमारे संम्पर्क है जो जल्द ही पार्टी में प्रवेश करेंगे। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कलश ने कहा भूपेश बघेल के अध्यक्ष बनने से निष्ठावान कांग्रेसीयों की पूछ परख नहीं रह गयी है सबको जोड़कर चलना नहीं जानते भूपेश बघेल वरिष्ठ नेताओं का सार्वजनिक रूप से अपमान करते है। इसी तरह तेज कुमार बजाज ने कहा भूपेश बघेल कांग्रेस के किसी भी कार्यक्र्रम में वरिष्ठो को नहीं बुलाते है जबकि पूर्व में सभी कांग्रेसीयों को भरपूर सम्मान मिलता रहा है अब राजधानी सैकड़ो लोगो को जनता कांग्रेस में जोड़ेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे आगामी चुनाव में जनता कांग्रेस की सरकार बनायेंगे। इस दौरान जब मीडिया ने जब जोगी से सवाल किया कि आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नये प्रभारी पी.एल. पुनीया जी रायपुर छत्तीसगढ़ पहुंचे है उन्होंने ने कहा है कि जोगी यदि कांग्रेस पार्टी में वापस आते है तो उनका स्वागत है इस पर जोगी ने कहा सवाल ही नहीं उठता जब जोगी एक बार कदम आगे बढ़ा लेता है तो पिछे हटता नहीं है। प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता विधान मिश्रा, मीडिया अध्यक्ष इकबाल अहमद रिजवी, किसान विभाग के प्रदेश अध्यक्ष द्वारिका साहू , प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे, भगवानू नायक , नीतिन भंसाली, प्रमोद झा, राहिल राउफी भी उपस्थित थे।