November 23, 2024

छत्तीसगढ को सोने की चिढ़िया बनाएंगे, डाॅ. बघेल के सपना को पूरा करेंगे – जोगी

0

• 36 गढ़ के 36 समाज को लेकर संघर्ष किये थे डाॅ खूबचंद बघेल

• स्व. बघेल के पार्थिव देह को मालगाड़ी में भेजकर किया था अपमान

• अपमान का जवाब देना हैं, लोकतांत्रिक तरीके से बदला लेना हैं

jogi express 

रायपुर  छ.ग.  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्न दृष्टा डाॅ. खूबचंद बघेल की जयंती के अवसर पर राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक श्री अजीत जोगी का काफिला प्रतिवर्षानुसार आज नवीन मार्केट, फूल चौक पहुंचा इस पुण्य अवसर पर जोगी ने स्व. डाॅ. बघेल के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया । इस दौरान जोगी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा स्व. बघेल छत्तीसगढ़ के छत्तीस समाज को लेकर संघर्ष किए थे एक छत्तीसगढ़िया दूसरे छत्तीसगढ़िया से प्रेेम करे यह उनकी नीति थी इसलिए उन्होंने छत्तीसगढ़ भ्रात संघ का निर्माण किया था, राज्य के प्रथम स्वप्न दृष्टा स्व. डाॅ. बघेल हरा भरा खुशहाल छत्तीसगढ़ की कल्पना किए थे, उनके सोच के अनुरूप हमें विरासत में मिली धान, हीरा, सोना, कोयला, खनिज, वन, आदि बहुमूल्य खनिज संपदा का दोहन कर छत्तीसगढ़ को सोने की चिड़िया बनाएगें और डाॅ. खूबचंद बघेल के सपना को पूरा करेंगे। स्व. बघेल विशाल ह्रदय के थे उन्होंने अपने पुत्री का रिश्ता बिहार राज्य में कुर्मी समाज के परिवार से किये थे उनसे शिक्षा लेते हुए हमें संकुचित विचार से परे सोच को विस्तार करना हैं। श्री जोगी ने कहा जिस महान नेता ने जिन्दगी भर हमारे लिए लड़ा उनके मृत्यु के बाद उनके पार्थिव देह को माल गाड़ी में भेजकर उनका अपमान किया गया था यह दुराचार किसने किया ? उस समय सत्ता में कौन लोग बैठे थे ? और किनकी चलती थी ? यह आप सब जानते हैं, उस अपमान का हमें जवाब देना हैं और लोकतांत्रिक तरीके से डाॅ. खूबचंद बघेल जी के अपमान का बदला लेना हैं। कार्यक्रम में श्री जोगी जी के साथ पार्टी के महासचिव महेश देवांगन, तिलकराम देवांगन, मन्नुलाल परगनिहा, योगेश तिवारी, सुब्रत डे, विनोद तिवारी, द्वारिका साहू, नोमान अकरम, रामगुलाम ठाकुर, प्रमोद झां, कुबेर यदु, कमलेश मिश्रा, आसिफ मेमन, प्रदीप साहू, इन्द्रजीत गहलोत, सय्यद उमैर, रामचक्रधारी , सतीश वर्मा, प्रशांत सोनी, बबलू रजा, संदीप यदु, उमैर , राम कुमार, शकील खान, शरणजीत सिंह तेतरी, सनत साहू, शंकर साहू सहित बड़ी संख्या में जनता कांग्रेसी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *