झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव अगले महीने के अंत में.आयोग जुटा तैयारी में
भोपाल-झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव अगले महीने के अंत में हो सकते हैं। भाजपा के निर्वाचित विधायक गुमान सिंह डामोर के इस्तीफा देने से जून 2019 में यह सीट खाली हुई है। महाराष्ट्र सहित अन्य राज्य विधानसभा के प्रस्तावित चुनावों के साथ यह उपचुनाव कराए जा सकते हैं।इसके मद्देनजर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने पूरी टीम के साथ झाबुआ पहुंचकर एक दौर की तैयारियों की समीक्षा भी कर ली है।झाबुआ विधानसभा के निर्वाचित विधायक गुमान सिंह डामोर ने रतलाम लोकसभा से चुने जाने के बाद विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। चार जून से यह सीट रिक्त है। छह माह के भीतर चुनाव कराना जरूरी है, इसलिए माना जा रहा है कि सितंबर अंत तक चुनाव की घोषणा हो सकती है।इसके मद्देनजर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने झाबुआ पहुंचकर मतदाता सूची, मतदान केंद्र, मतदान और मतगणना में लगने वाले कर्मचारी, ईवीएम और वीवीपैट की उपलब्धता सहित अन्य मुद्दों पर समीक्षा की।प्रदेश में मतदाता सूची को नए सिरे से तैयार करने का काम चल रहा है। घर-घर सर्वे कर पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने और अपात्रों के हटाने की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही सूची की त्रुटियों में सुधार के लिए आवेदन भी लिए जा रहे हैं।