वैश्य महिला महासम्मेलन की शहडोल जिला महिला इकाई ने किया पौधा रोपण
जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रहमान
शहडोल। वैश्य महिला महासम्मेलन की शहडोल जिला महिला इकाई की अध्यक्ष निभा गुप्ता के नेतृत्व में संगठन की महिला सदस्यों ने वन संरक्षक प्रशांत जाधव के सहयोग से पंडित शंभू नाथ शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में लगभग 65 पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया इस अवसर पर वैश्य महिला महासम्मेलन की शहडोल संभाग प्रभारी सत्यभामा गुप्ता संगठन की पूर्व जिला अध्यक्ष शशि गुप्ता व उर्मिला कटारे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही गुप्ता ने बताया कि पंडित शंभूनाथ शुक्ल स्वशासी स्नातकोतर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोण् विनय सिंह अपने स्टाफ के अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों के साथ पूरे कार्यक्रम में सहभागी रहे उनके सहयोग और प्रोत्साहन से ही पौधारोपण का यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में पहली बार संपन्न हुआ इस काम में भवन निर्माण एजेंसी के सुपरवाइजर मिण्नैनेश पटेल का भी उल्लेखनीय सहयोग मिला इस पौधारोपण कार्यक्रम में गुरु पूर्णिमा के दिन प्राथमिकता देकर जिन महिला सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी उनमें सर्वश्री छाया गुप्ता आशा खरिया शालिनी सरावगी कविता कटारे रश्मि अग्रवाल शैल कटारे सुधा अग्रवाल विंध्या कंनकने गीतिका खोडियार आरती पुष्पा अंजना पिपरसानिया ममता नेमा इंद्रा श्रीवास्तव भावना गुप्ता सीता गुप्ता भारती गुप्ता मालती सोनी अंजुला पूनम सीता खरिया सुषमा गुप्ता साधना गुप्ता आदि का नाम शामिल है कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश अग्रवाल एवं अजय जैसवाल अजय तिवारी विनोद शुक्ला अरविंद पांडे धीरेंद्र निगम का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ इस संगठन की सचिव नीति सिंघल ने सभीे के प्रति आभार व्यक्त किया