मन तलैया का मन मर्जी से कराया गया कार्य ग्रामीण वासी में रोष :कार्य की हो जांच दोसियो पर हो कठोर कार्यवाही
जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रहमान
करकटी । ग्राम पंचायत करकटी बंगवार रोड स्थित तालाब निर्माण कार्य कराया गया है इस तालाब में शासन के आदेशों का अवहेलना किया गया है। शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं कराया गया ,बताया जाता है कि ग्राम पंचायत करकटी बंगवार रोड स्थित मन तलैया का सौंदरीकरण एवं पानी भराव हो सके जिसके लिए तालाब का निर्माण कार्य कराया गया है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा आम जनता एवं जानवरों को पानी सुविधा उपलब्ध करने के उद्देश्य से ग्रामों में तलाब निर्माण एवं साफ सफाई कराने हेतु राशि आवंटित किया गया है । उसी के तहत ग्राम करकटी में तलाब साफ सफाई एवं गहरी कारण कारण का निर्माण कार्य कराया गया है जिसमें शासन के आदेशों का खुल्लम खुल्ला अनदेखा किया गया है । शासन के निर्देशानुसार कराए जा रहे निर्माण कार्य का कार्य स्थल पर निर्माण की लागत तथा किस ठेकेदार ने निर्माण कार्य कराया है उसका उल्लेख बोर्ड में कराकर लगाए जाने का प्रावधान है मगर ऐसा नहीं किया गया । जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि शासन के नियमों को ताक पर रखकर कार्य कराया गया । मन तालिया का यह कार 10 से 12 दिन लगातार चला जिसमें राजस्थान के टैक्टरों का इस्तेमाल किया गया जबकि इस निर्माण कार्य में ग्रामीण मजदूरों से ही कार्य कराया जाना था मगर ऐसा नहीं किया गया और मन मर्जी के मुताबिक मन तलैया का सुंदरीकरण के नाम पर राजस्थानी ट्रैक्टरों को लगाकर शासन की राशि लगाई गई । ग्राम पंचायत के मजदूरों को इस कार में लगाया जाता तो ग्रामीण को भी लाभ मिलता । अतः जिले के मुखिया एवं आला अधिकारियों से ग्रामीण वासियों ने यह मांग की है कि कराए गए निर्माण कार्य की गुणवत्ता विहीन कार्य की जांच हो और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही हो।