November 24, 2024

जल संरक्षण के क्षेत्र में बालोद और रायपुर में हो रहे काम को मिली सराहना प्रधानमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से योजनाओं की समीक्षा की

0

प्रधानमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से योजनाओं की समीक्षा की

रायपुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राज्यों के सचिवों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। वीडियो कान्फ्रंेसिंग के दौरान भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद और रायपुर जिले में जल संरक्षण और वर्षा जल के संचयन के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने भारत के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से कहा है कि वे वर्षा जल के संचयन और भू-जल स्तर में वृद्धि के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिलों में आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन का विशेष ध्यान रखा जाए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भी निश्चित किया जाए कि इन जगहों में हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके। श्री मोदी ने सुगम्य भारत अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों एवं शासकीय भवनों में दिव्यांगों की सुविधा के लिए बनाई जा रही संरचनाओं के विषय में जानकारी ली। उन्होंने दिव्यांगों से ही सुविधाओं के विषय में सुझाव आमंत्रित करने की बात कही। श्री मोदी ने कहा कि इस संबंध में पूरी संवेदना के साथ कार्य किया जाए। बैठक में शहरी विकास, वित्त, रेलवे बोर्ड, सड़क परिवहन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, समाज कल्याण और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से संबंधित राज्यों के विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *