शिवसेना ने डीआरएम के नाम सौंपा ज्ञापन: रेल्वे स्टेशन में सुविधा बढ़ाने की मांग
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर पनिका के नेतृत्व व शिवसेना जिलाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता की उपस्थिति में शिव सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डीआरएम बिलासपुर के नाम स्थानीय स्टेशन प्रबंधक को एक ज्ञापन पत्र सौंपा जिसमे उल्लेख करते हुए मांग किया गया है कि बिरसिंहपुर पाली रेल्वे स्टेशन में बरौनी गोंदिया दुर्ग जयपुर ट्रेन का स्टापेज किया जाए साथ ही बिरसिंहपुर रेल्वे स्टेशन में सभी न रुकने वाली ट्रेन का अस्थाई ठहराव दिया जाए। शिवसेना ने स्थानीय रेल्वे स्टेशन में सुविधा विस्तार की मांग करते हुए कहा कि सभी धार्मिक स्थलों के तर्ज पर यहाँ भी स्पेशल ट्रेन पैसेंजर चलाई जाए और चिरमिरी चंदिया ट्रेन को कटनी तक बढ़ाया जाए। पुराने रेल्वे केबिन के समीप अंडरग्राउंड रास्ता बनाया जाए जिससे आसपास के लगे गांव सीधा शहर से जुड़ सकें। बिरासिनी धाम से मैहर के लिए मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाई जाए व नगर पालिका पाली को सुलभ कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए जल्द अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर स्वीकृति प्रदान किया जाए। प्लेटफार्म 4 में टिकट घर की स्थापना शौचालय का निर्माण किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान शिवसेना उमरिया जिला महासचिव सतीश पाण्डेय जिला प्रवक्ता हिमांशु द्विवेदी बृजेन्द्र प्रजापति चंन्द्रभान मार्को दुर्गेश रौतेल सत्यम ढीमर शहडोल लोकसभा प्रभारी रोहित तिवारी शहडोल जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुचबंदिया बलराम गुप्ता बुढार नगर प्रमुख संदीप साकेत अनूपपुर जिलाध्यक्ष पवन पटेल जिला महासचिव विजय विश्वकर्मा कैलाश अहिरवार अनूपपुर विधानसभा प्रमुख मुकेश राय प्रभात राठौर सहित सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित रहे।