पुलिस महानिरीक्षक ने सब इंस्पेक्टर को किया निलंबित

शहडोल[म ,प्र.]जोन के पुलिस महानिरीक्षक एसपी सिंह ने जांच में लापरवाही बरतने पर एक सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि सब इंस्पेक्टर गोविन्द भगत की जब पदस्थापना ब्यौहारी थाने में थी तब उन्होंने एक नव विवाहिता की मौत के मामले में लापरवाही बरती है। मृतिका मायावती पति सूखलाल चौधरी (20) निवासी भन्नी की मौत जलने के कारण 6 सितम्बर 2018 को हुई थी नव विवाहिता ने अपने मरणासन बयान में नायब तहसीलदार को बताया था कि उसकी शादी डेढ़ वर्ष पूर्व ही हुई थी। उसके पति व सास द्वारा मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जलाया गया है। इस आधार पर सब इंस्पेक्टर गोविन्द भगत को आरोपियों के विरुद्ध 307 का अपराध कायम करना था, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद सब इंस्पेक्टर ने उक्त मामले में धारा 304 बी, 498ए, 34 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने अब जयसिंहनगर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर गोविन्द भगत को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन अटैच कर दिया है।
फोटो क्रेडिट बाय :गूगल
साभारः नई दुनिया