November 23, 2024

क्या करे अब चिरमिरी के लोग ,शहर को जब लग गया बिजली गुल का रोग

0

चिरमिरी में बिजली की आंख मिचौली बनी जी का जंजाल, जनता अब अपने वोट के फैसले के लिए खुद को कोसने को हुई मजबूर।

चिरमिरी, में इन दिनों गर्मी और उमस अपने पूरे शबाब पर है,जहाँ किसानों के माथो पर बारिश न होने से चिंता की लकीरें साफ झलक रही वहीं इन दिनों पावर कट की समस्या से यहाँ के निवासी हलाकान और बेबस नज़र आ रहे, गर्मी की वजह से घर में बुजुर्गों और बच्चों का बुरा हाल है।
जनता यह तय नहीं कर पा रही यदि हल्की सी भी बारिश या हवा चलते ही बिजली विभाग की हवा क्यों निकल जाती है???स्थानीय जनों की मानें तो पावर कट अब रोज का नियम बन गया है। दिन में कई कई घंटे लाइट नहीं रहती, वही शाम को लाइट न होने की वजह से यहाँ के बाजारों की भीड़ और रौनक अब दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है,
स्थानीय लोगो का कहना है कि पूर्व की सरकार में इस तरह की समस्या बिल्कुल नहीं होती थी अब तो चिरमिरी नगर में कोई भी नेता जन प्रतिनिधि बिजली के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहे जिस कारण लोगों को इस समस्या से रोज जूझना पड़ रहा, मरीजों का लाइट न रहने की स्थित में बुरा हाल है।

क्या कहते है लोग …..

स्थानीय लोगो ने कहा भाजपा के और पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल को नहीं चुनना हमारी सब से बड़ी भूल है ,भाजपा के शासन काल में बिजली ,पानी जैसी समस्या कभी नहीं रही ,और पूर्व विधायक हर बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय हल्दी बाड़ी में लोगो की समस्या सुन कर उसका निराकरण भी करते थे ,परंतु अब यहाँ की स्थिति बिलकुल ही उलट है ,नेता जी कब आए कब गए  किसी को कोई खबर ही नहीं रहती अब हम अपनी समस्या ले कर जाए तो जाए कहाँ,

इनका कहना है..……

कांग्रेस के राज में आजादी से लेकर आज 75 सालो में जनता का कोई विकास नही हुआ 15 सालो में डॉ रमन सिंह की सरकार में एक एक जगह पर जहाँ बिजली के खंभे लगाना असंभव था वहाँ पर भाजपा सरकार ने खंभे गड़वाये व लाईट की व्यवस्था की जीरो पवार कट के लिए छत्तीसगढ़ पूरे देश में अपना अलग स्थान बनाया यह दुर्भाग्य है कि छः महीने में ही कांग्रेस सरकार ने अघोषित रूप से बिजली कटौती कर लोगों के लिए समस्या का खड़ी कर रही , जनता को बिजली बिल हाफ का झांसा देकर बिजली ही हाफ कर रही
प्रदेश में ये हालत सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र की नही बल्कि शहरों की भी हो गई है चार से छः घंटे लाईट गोल होना आम बात हो गई है
सरकार में बैठे लोगो की कमजोर इच्छा शक्ति को दर्शाती है दो चार कर्मचारियों को सस्पेंड करने से कुछ नहीं होता ये समस्या का समाधान नही है। सरकार को दृढ इच्छाशक्ति के साथ काम करना होगा तभी इस समस्या से जनता को मुक्ति मिल पाएगी छत्तीसगढ़ में सर प्लस बिजली है और जनता को इसका लाभ तभी मिलेगा जब सरकार पूरी ईमानदारी से जनता के हितार्थ काम करेगी ।

श्याम बिहारी जायसवाल

पूर्व विधायक भा.ज.पा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *