चोरी का आरोपी पकडाय,बीते माह हुई चोरी का हुआ पर्दाफास
जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रहमान
धनपुरी । थाना क्षेत्र खैरहा के ग्राम करकटी में निवास करने वाले चंद्रभान विश्वकर्मा ने खैरहा थाना जाकर यह रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे निवास में 27 जून को किसी अज्ञात चोर के द्वारा कुआं से एक नग टुल्लु पंप एवं साइकिल चोरी चली गई है। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच मे ले लिया । पुलिस पतासाझी कर ही रही थी कि इसी बीच संदेही पर राजन उर्फ चुलुआ विश्वकर्मा निवासी करकटी से पूछताछ कि, मगर पलहे तो आनाकानी कर बहुत बहलाने की कोशिश की मगर जब कड़ाई से पूछतांछ की गयी तो राजन ऊर्फ चुलुआ विशकर्मा
ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस की पूछतांछ पर चोरी के आरोपी ने बताया कि टुल्लू पंप को कोदु केवट के खेत में बने मकान के बगल से रखे धान के पैरा में छुपाया हूं और साइकिल को ग्राम बरतरा के निवासी रत्नु कोल को 400 रूपय में बेच दिया हूँ । पुलिस ने दोनो सामान जप्त कर ली है । इसके अलावा चोरों ने 3 माह पूर्व की गई चोरी का भी खुलासा किया । चोर ने बताया कि मनोज राघवानी निवासी बुढार जिनकी दुकान करकटी बस स्टैंड में है । तीन माह पहले उनकी दुकान पर चोरी की नीयत से शटर को राड से उठाकर तिरछा करदिया और अंदर घुसकर दराज में रखा चिल्लर पैसा एवं एक चांदी का लाकेट निकाल लिया था । जिसमें चिल्लर को जब गिना तो 23 सौ रुपए था, लाकेट रास्ते में ही कहीं गिर गई थी और पैसा खर्चा हो गया था । अभी मात्र 300 रुपए बचा है जो घर में रखा है । मौके पर पहुंचकर गवाहों के समक्ष आरोपी से बाकी पैसा जप्त कर लिया गया है । चोरी के आरोपी पर अपराध क्र. 27 /17 धारा 457,380 आईपीसी के प्रकरण है । थाना से मिली जानकारी के अनुसार खैरहा थाना प्रभारी के पी त्रिपाठी ने बताया की घटना को पर्दाफास करने में थाना खैरहा के एएसआई मुरली सिंह ,एएसआई गेदंलाल गोयल एवं आरक्षक परिमल सिंह ,आरक्षक केदार सिंह की सक्रियता रही जिससे चोरो पकड़ाये गए एवं एक चोरी के मामले में तिन माह पूर्व हुयी चोरी का खुलासा हुआ । चोरी के आरोपियों को न्यायलय भेज दिया गया है।