धनपुरी ।दामिनी गेट पर बंद पड़ी दुकान के सामने बैठी गाय की आंखों से बहते आंसू देख गौ सेवक अखिलेश कुमार शर्मा ने होटल संचालक से पूछा कि इस गाय को क्या हो गया है । दुकानदार ने बताया कि गाय चोटिल है । गौव सेवक श्री शर्मा ने पशु चिकित्सक सहित अपने गांव सेवक भाइयों को फोन कर सूचना दी । सूचना मिलते ही सभी गौ सेवक दामिनी गेट पहुंचे । जैसे ही खबर फैली तो सांसद प्रतिनिधि सुधीर कुमार सैनी भी पहुंच गए और गौ माता का तुरंत इलाज चालू हो गया । इलाज के बाद गाय को आराम कुछ आराम मिला । पशु चिकित्सक डॉक्टर बीएल ठकुराई द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारी को मौके पर भेजकर चोटिल गाय का इलाज करवाया। गाय इलाज के दौरान सांसद प्रतिनिधि सुधीर कुमार सैनी, विटनरी विभाग गजरुप सिंह, गौ सेवक अखिलेश कुमार शर्मा ,दुर्गेश सिंह राजपूत ,ओंकार साहू ,कलावती रजक, होटल संचालक ,समय लाल साहू ,चंदबली, लिलमन कोरी ,रामप्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित रहे । गाय के मालिक गयादीन साहू की पत्नी मौके पर पहुंचकर बताया कि यह गाय हमारी है । जिसकी तलाश कर रहे थे जब पता चला कि दामनी गेट पर किसी की गाय चोटिल है जिसका इलाज गौ सेवाको के द्वारा कराया जा रहा कि सूचना मिली जिसे देखने पर पता चला कि यह गया हमारी है अतः आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद गौ सेवक को द्वारा गाय एवं दबाईयां गाय मालिक को सौप दी गई।