उत्कल समाज को जो सम्मान जोगी शासन काल के 03साल में मिल वह भाजपा के 13 साल में नहीं मिल सका
उत्कल समाज के धाकड़, भाजपा नेता बैकुंठ सोना जोगी कांग्रेस में शामिल
भाजपा, कांग्र्रेस उत्कल समाज का केवल राजनीतिक शोषण करती हैं,
भीड़ और नारे लगाने की जिम्मेदारी समाज के लोगों को मिलता हैं
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर छ.ग. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा पार्टी सुप्रीमों अजीत जोगी के द्वारा प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक को प्रदेश प्रवक्ता के अतिरिक्त नई जिम्मेदारी उत्कल विभाग का प्रदेश अध्यक्ष बनाते ही उत्कल समाज में उत्साह का वातावरण हैं, लम्बे समय से जमीनी स्तर में समाज की सेवा में लगे भगवानू नायक से प्रदेश भर में उत्कल समाज के लोग जुड़े हुए। इसी कड़ी में रथ यात्रा के शुभअवसर पर उत्कल समाज के धाकड़ भाजपा नेता बैकुंठ सोना ने भाजपा छोड़ अपने सैंकड़ों साथियों के साथ जनता कांग्रेस में शामिल हो हुए श्री सोना को पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री श्री विधान मिश्रा, पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गजराज पगारिया व मीडिया चेयरमेन इकबाल अहमद रिजवी व प्रदेश प्रवक्ता व उत्कल विभाग के प्रदेशाध्यक्ष भगवानू नायक ने सदस्यता दिलाई। इस दौरान बैकुंठ सोना ने कहा भाजपा ने विकास के नाम पर उत्कल बस्तियों पर सबसे ज्यादा बुल्डोजर चलाया, जो सम्मान हमारे समाज को जोगी जी ने अपने 03 साल के कार्यकाल में दिया था वह सम्मान समाज को भाजपा ने 13 साल के कार्यकाल में नहीं दे सकी, भाजपा कांग्रेस उत्कल समाज का केवल राजनीतिक शोषण करती रही हैं, वोट बैंक के रूप में उपयोग करती रही हैं, हमारे समाज के नेताओं और कार्यकर्ताओं को केवल भीड़ जुटाने और नारे लगाने की जिम्मेदारी दी जाती हैं, पद और पावर के नाम पर उत्कल समाज को केवल भाजपा ने झुनझुना दिया हैं। इसके विपरीत जोगी गरीबों के मसीहा हैं वे उत्कल समाज ही नहीं बल्कि सर्वसमाज के शुभचितंक हैं, छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता के लिए रात दिन संघर्ष कर रहे हैं जनता कांग्रेस के रूप में प्रदेश को एक नई किरण मिली हैं जोगी के नेतृत्व में काम करना सौभाग्य हैं, प्रदेश में समाज का राजनीतिक भविष्य जोगी जी के हाथों ही सुरक्षित हैं जिन्होंने समाज का कल्याण करने के लिए उत्कल विभाग का निर्माण किया हैं। आगे सोना ने कहा भाई भगवानू नायक एक संघर्षशील और जुझारू नेता हैं, उत्कल समाज को उन्होंने नई पहचान दी हैं समाज को संगठित और शिक्षित करने अनेक अभियान चलाए खुद विपरीत परिस्थितियों से गुजर कर उच्चशिक्षा प्राप्त किए हैं जिन पर पूरा समाज को गर्व हैं, समाज की समस्या पर आधी रात को निकल पड़ते हैं।