November 24, 2024

उत्कल विभाग का भव्य आयोजन,जोगी रथ को आगे बढ़ाना हैं,  छ.ग. के कल्याण के लिये 2018 में जोगी  सरकार बनना हैं   – विधान मिश्रा 

0

•      हाय रे कांए मोहिनी लागी छे, कोजोले कालिया, सिंदुरे कालिया…..

•      एक मीरा एक राधा दोनों ने श्याम को चाहा……….

•       दिल एक मंदिर शिव मेरी पूजा ……………

•      जोयो जोयो जोगोन्नाथों, मोहोंनो मुरारी…….…..

•      गीतों ने श्रोताओं का मन मोह लिया

•      भजन संध्या की रही धूम, झूम उठे जोगी कांग्रेसी

 

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता, उत्कल विभाग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भगवानू नायक ने कहा महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी उत्कल समाज के अराध्य देव हैं रथ यात्रा पर्व के दिन समाज में देखने लायक उत्साह का वतावरण रहता हैं सुबह से ही छोटे बच्चे अपने बड़ों से रथ दुतिया देखने जाने के लिए रूपये पैसे मांगते हैं और बड़े उनके मांग को पूरा कर उनकी खुशी को दुगुना कर देते हैं सुख समृध्दि की कामना करते हैं। इसी कड़ी में रथ यात्रा के पावन अवसर पर जोगी निवास में भजन संध्या की धूम रही जिसमें ओड़िया हिन्दी छत्तीसगढ़ी एक से बढ़कर एक भजन,  कलाकारों ने प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया, इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित जोगी कांग्रेसी अपने आप को रोक नहीं सके और झूम उठे। विशेषकर ओड़िसा कटक से आई भजन गायिका सुश्री रश्मि म्याणा ने एक राधा एक मीरा दोंनो ने श्याम को चाहा……. दिल एक मंदिर शिव मेरी पूजा शिव  से बढ़कर नहीं कोई दूजा…गीत प्रस्तुत कर दर्शकोंका मन मोह लिया , छत्तीसगढ़ की लोक गायिका सुश्री तारा साहू ने ओड़िसा का प्रसिध्द भजन, होय रे कांए मोहिनी लागी छे, कोजोले कालिया, सिंदुरे कालिया, मोते तो साबू कोला कोला दिखु छे…..गाकर खूब तालियां बटोरी इसी तरह गायक घनश्याम महानंद ने जोयो जोयो जोगोन्नाथों, मुरारी मोहोनों ……बजरंग बली, बजरंग बली, गली गली में तेरा नाम हैं…………शिरडी वाले सांई बाबा… गाया। गायक प्रीतम तांडी, संबलपुरी गायक प्रकाश जाल आदि ने उम्दा प्रस्तुति देकर माहौल को खुशनुमा बना दिए। हल्की बारिश के बावजूद लोग देर रात तक रथ यात्रा पर्व को देखने के बाद जोगी निवास पहुंचते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व जनता कांग्रेस के वरष्ठि नेता  विधान मिश्रा व कार्यक्रम अध्यक्ष पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष  गजराज पगारिया, मीडिया चेयरमेन  इकबाल अहमद रिजवी, सांस्कृतिक विभाग की प्रदेशाध्यक्ष सीमा कौशिक,  प्रमोद झां, प्रदेश प्रवक्ता व उत्कल विभाग के अध्यक्ष भगवानू नायक, उत्कल नेता बैकुंठ सोना, राजकुमार मेश्राम, प्रमोद वैद्य के द्वारा भगवान जगन्नाथ स्वामी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विधान मिश्रा ने रथ यात्रा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा भगवान जगन्नाथ की कृृपा दृष्टि हम सब पर बनी रहे हमें जोगी जी के रथ को छत्तीसगढ़ विधानसभा तक पहुंचाना हैं और छत्तीसगढ का कल्याण करने के लिए 2018 में जनता कांग्रेस की सरकार बनाना हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गजराज पगारिया ने जय जय जगन्नाथ के नारे लगाते हुए कहा जगन्नाथ स्वामी जगत के नाथ हैं, उत्कल समाज भगवान जगन्नाथ स्वामी से अटूट प्रेम करता हैं रायपुर राजधानी में उत्कल समाज की बहुत बड़ी संख्या हैं समाज के कल्याण के लिए उत्कल समाज का एक विधायक बनाना जरूरी हैं इसकी तैयारी में उत्कल विभाग जुट जाएं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  विधान मिश्रा,  गजराज पगारिया,  इकबाल अहमद रिजवी, सांस्कृतिक विभाग की अध्यक्ष श्री सीमा कौशिक,  प्रमोद झां, प्रदेश प्रवक्ता व उत्कल विभाग के प्रदेश अध्यक्ष भगवानू नायक, उत्कल समाज के युवा नेता  बैकुंठ सोना,  युवराज बंजारे,  राजकुमार मेश्राम,  प्रमोद वैद्य,  राजू मेढ़े, उत्कल आर्टिस्ट युनियन के अध्यक्ष  विष्णु तांडी, सुदर्शन बाघ,  साधु राम हरपाल, सामंत नाग,  मंगल छत्ती, हरिचरण महानंद, जयलाल नायक, श्रीमती मालिनी तांडी, कुमारी बाई प्रधान, सपना पांडे, फूलो भोई, जया बारिक, ममता महानंद, रानी बाघ सहित सैेंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed