रायपुर बना माँ बेटी के पवित्र रिश्ते का गवाह .बेटी ने दी माँ को नई जिंदगी ,तोहफे में दिया अपना लीवर
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर जहाँ आज रिश्तो की कोई कद्र नहीं वही इस मिशाल को धत बताते हुए एक बेटी ने अपनी माँ को नया जीवन दान दिया मामला 50 वर्षीय पुष्पा आदिल को विगत 5 वर्षों से बार-बार पीलिया, पैरों में अत्यधिक सूजन, भूख न लगना, वजन लगातार कम होना और हमेशा बुखार बना रहता था। नागपुर आदि अनेक जगहों पर उपचार कराने के बावजूद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था। ऐसी परिस्थिति में उन्हें देवेंद्र नगर रायपुर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल में संचालित एडवांस लीवर ट्रांसप्लांट क्लीनिक में गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. मनीष लुनिया और अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद की लीवर ट्रांसप्लांट टीम के द्वारा गहन जांच की गई। जिसमें उन्हें लीवर सिरहोसिस नामक गंभीर बीमारी थी और उन्हें तुरंत ही लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत थी।
उनके परिवार से काउंसिलिंग में उनकी 25 वर्षीय बेटी रूपाली ने उन्हें अपना लीवर डोनेट करने की इच्छा जाहिर की। उसके बाद पुष्पा को एक हफ्ते के भीतर ही अपोलो हॉस्पिटल, हैदराबाद रिफर किया गया। कानूनी प्रक्रिया के बाद पुष्पा आदिल को उनकी बेटी द्वारा डोनेट किए गए लीवर से उन्हें एक नई जिंदगी मिली।
शराब व वायरस इफेक्शन घातक
डॉ. मनीष लुनिया, डॉ. शशिधरन ने लीवर सिरहोसिस के कारणों के बारे में बताया कि मुख्यत शराब और वायरस इंफेक्शन से ही लीवर खराब होता है। लीवर की बीमारी से कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत ही डॉक्टर की सलाह लें और खानपान में परहेज रखें। फूक में अपना कीमती समय बर्बाद न करें।
निरूशुल्क जांच सुविधा रू देवेंद्र नगर रायपुर स्थित नारायणा हॉस्पिटल में हर माह के चौथे शुक्रवार को एडवांस लीवर ट्रंासप्लांट क्लीनिक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद के लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन उपस्थित रहते है। इस क्लीनिक में निरू शुल्क फायब्रोस्केन की विशेष जांच द्वारा लीवर की बीमारी होने की शुरूआत में ही पहचान कर ली जाती है।