कोरिया खडगवा घटना थाना खडगवा अंर्तगत ग्राम बरमपुर का है जहां बड़े भाई अनिल कुमार साहू ने अपने छोटे भाई सुनिल कुमार साहू पिता षिवबहोरन को बारात देखने के बहाने नागपानी(जनता पहरी) के जंगल मे ले जाकर मारपीट कर गढ्ढे मे फेंक दिया गया था, सुबह छोटा भाई सुनिल कुमार साहू को होष आया तो वह किसी तरीके से सुबह 6ः00 बजे अपने घर पहुंचा, सुनिल को सिर पर चोंट लगी थी और वह कुछ बताने की स्थिति मे नहीं था। इस स्थिति मे बड़ा भाई सुनिल कुमार साहू सीधे उसे जिला अस्पताल ले गया तथा पिकप से एक्सीडेंट होना बताकर ईलाज हेतु भर्ती करा दिया। होष मे आने पर सुनिल साहू अपने पिता को संपूर्ण घटना की जानकारी दी तथा बताया कि दि0 15.04.17 को लगभग 8ः00 बजे रामकेवल साहू और अन्य दो व्यक्ति नागपानी जंगल मे मारपीट किये हैं सुनिल के पिता षिवबहोरन साहू ने दि0 24.04.17 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैकुन्ठपुर मे जाकर मामले की पुनः जांच कराने की मांग की। रिपोर्ट पर पुलिस ने रामकेवल साहू एंव अन्य दो व्यक्ति के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया। विवेचना, आहत का डिस्चार्ज पेपर एंव आहत के कथन पर आरोपियों द्वारा हत्या करने के नियत से सिर पर चोंट की गई, पाये जाने पर दि0 14.05.17 को धारा 307, 201 जोड़ी गई। आरोपी रामकेवल घटना दिनांक से फरार था, रामकेवल एंव अनिल साहू के बीच हमेषा फोन मे बात-चीत होता था मुखबिर की सूचना पर रामकेवल को हिरासत मे लिया गया। हत्या की साजिष रचने का कारण और पूरा घटना क्रम दरअसल सुनिल, अनिल दो भाई, तीन बहन हैं, बड़ा भाई अनिल चाहता था जमीन का दो हिस्सा हो और छोटा भाई सुनिल अपने पिता के अनुसार तीन हिस्सा चाहता था इसी विवाद पर अनिल कुमार साहू ने अपने छोटे भाई को जान से मारने की योजना बनाई जिससे उसके हिस्से की जमीन तथा बीमा का पैसा उसे मिल जाये। वर्ष 2015 मे स्टेट बैंक बरतुंगा से अनिल कुमार साहू ने अपने मित्र रामकेवल साहू के नाम पर तीन लाख पच्चास हजार रू0 निकलवाया था, रामकेवल का सुनिल से भी मित्रता हो गई थी तब से सुनिल कुमार साहू, रामकेवल के साथ ज्यादा घूमता था। दि0 13.04.17 को अनिल साहू अपने मित्र रामकेवल साहू से बोला कि मेरा भाई सुनिल मुझे मरवाया था उससे बदला लेना है तुम साथ दोगे तो तुम्हारा लोन भर दॅूगा इसके अलावा रामकेवल के मोटरसायकल को सुनिल गिराकर तोड़ दिया था जिससे रामकेवल, सुनिल से नाराज था। दि0 15.04.17 को योजना अनुसार रामकेवल साहू के मोटरसायकल मे बिल पाना तथा जैक राड़ रखवा दिया था, रामकेवल एंव उसका ड्राईवर चंदन और सुनिल कुमार साहू नागपानी जंगल मे मेन रोड़ किनारे बैठकर शराब पी रहे थे, अनिल साहू ने फोन पर कोड वर्ड मे जगह का नाम पूछा तथा आने को बोला और मुंह मे लाल गमछा बांध कर धीरे-धीर पहले रामकेवल के मोटरसायल से बिल पाना राड़ निकाल कर पीछे से अपने भाई सुनिल साहू के सिर पर कई बार वार किया, चंदन गोंड़ ने पकड़ लिया तब रामकेवल और अनिल साहू ने मारपीट की तथा उसे मरा समझकर पास के ही गढ्ढ़े मे फेंक कर तीनों भाग गये।