November 24, 2024

दादू लाहिड़ी विकास मंच से चर्चा के दौरान महापौर रेड्डी ने दिया आष्वासन, अन्य मांगे भी होगी जल्द पूरी 

0

जोगी एक्सप्रेस 

दामोदर दास {बादशाह}

चिरमिरी । बीते सोमवार को दादू लाहिड़ी मंच का एक प्रतिनिधि मंडल मंच के संरक्षक पी. के. बोराल के नेतृत्व में चिरमिरी के महापौर के. डोमरू रेड्डी से मिला तथा मंच द्वारा पूर्व में दिये गए 15 सूत्रीय मांगो पर विस्तार से चर्चा किया। लगभग तीन घंटे तक चली इस चर्चा में महापौर के. डोमरू रेड्डी नें बताया कि मंच के द्वारा चिरमिरी के हित में उठाये गए सभी मुद्दो पर वे गंभीरता के साथ काम कर रहे है तथा इस मीटिंग के पहले ही मंच के कई मांगो को पूरा किया जा चुका है तथा बाकी मांगो पर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है ।
       चिरमिरी के नागरिको को नियमित पेयजल सप्लाई करने के मंच की मांग पर चर्चा करते हुए महापौर के. डोमरू रेड्डी ने कहा कि वर्तमान में निगम के पास जो संसाधन उपलब्ध है उसकी अधिकतम क्षमता का उपयोग कर निगम सप्ताह में दो बार क्षेत्र की सभी पानी टंकियो में पानी की सप्लाई कर रहा है । तथा जिन क्षेत्रो में पानी टंकी आबादी से दूर है वहां टैंकरो के द्वारा सप्ताह में दो बार पानी की सप्लाई किया जा रहा है । इसके साथ ही पानी की समस्या को हल करने के लिए जल आर्वधन का काम तेजी से चल रहा है । जल आवर्धन का काम पूरा होने के बाद चिरमिरी के हर नागरिक को प्रतिदिन पानी दे पाना संभव हो जायेगा । महापौर श्री रेड्डी ने यह भी स्पप्ट किया जल आवर्धन योजना चालू होने के बाद भी पुरानी व्यवस्था को खत्म नहीं किया जायेगा । इस व्यवस्था का उपयोग आपात स्थिति में किया जायेगा । 
      चिरमिरी की खराब सड़को की मरम्मत की मंच की मांग पर महापौर के. डोमरू रेड्डी नें मंच के सदस्यो को जानकारी देते हुए कहा कि सड़को की मरम्मत के लिए टेण्डर हो चुका है लेकिन सामने बरसात होने के कारण इसका काम बरसात के बाद ही प्रारंभ हो पायेगा । 
      मंच के पानी का दर दो सौ रूपये से कम करने की मांग पर श्री रेड्डी ने कहा कि यह दर निगम ने निर्धारित नहीं किया है । प्रदेष सरकार के नगरीय निकाय विभाग द्वारा पूरे प्रदेष के नगरीय निकायो को एक सरकुलर जारी कर इस दर को लागू करने का आदेष दिया गया है । चूंकि चिरमिरी की परिस्थिति अलग है और निगम चाहकर भी नागरिको को हर दिन पानी मुहैय्या नहीं करा पा रहा है । इसलिए यहां दर कम करने का प्रस्ताव एमआईसी द्वारा राज्य सरकार को भेजा जायेगा । पानी टंकियो की नियमित सफाई की मंच की मांग पर चर्चा करते हुए महापौर के. डोमरू रेड्डी ने मंच को जानकारी देते हुए बताया कि चिरमिरी के सभी ओव्हरहेड पानी टंकियो की सफाई कुछ माह पूर्व ही जर्मन टेक्नोलाजी से की गई है । छोटी पानी टंकियो की सफाई पिछले साल की गई थी तथा इस साल बरसात के बाद की जायेगी । 
      मंच द्वारा उठाये गए चिरमिरी के सभी वार्डो में छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल की बिजली पहुंचाने की मांग पर चर्चा करते हुए कहा कि इस पर कार्य तेजी स ेचल रहा है । बड़ा बाजार से लेकर आजाद नगर, गोदरीपारा व सोनावनी तक छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल द्वारा पोल गाड़कर उसमें लाईन खींच दिया गया है । लाईन खीचने का काम पूरा होने के बाद जल्द ही इस पर बिजली सप्लाई प्रारंभ कर दिया जायेगा और लोगो को कनेक्षन देना भी प्रारंभ कर दिया जायेगा । श्री रेड्डी ने कहा कि उन्हे उम्मीद है कि अगले कुछ माह के भीतर ही क्षेत्र के सभी वार्डो में छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल की बिजली पहुंच जायेगी । दिक्कत केवल कोरिया कालरी में आ रही है क्योंकि कोरिया कालरी के दोनो ओर रेल्वे लाईन है । लेकिन इसका भी हल जल्द ही निकाल लिया जायेगा । 
      मंच द्वारा सिटी बस में इलेक्ट्रानिक वेंडर मषीन लगाने व बस का ठहराव सुनिष्चित करने व बस में किराया सूची चस्पा करने की मांग पर महापौर श्री रेड्डी ने कहा कि एक माह के भीतर सभी सिटी बसो में इलेक्ट्रानिक वेंडर मषीन लगा दिया जायेगा । साथ ही बसो के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरो को भी जो वर्तमान में तकनीकी कारण से चालू नहीं हो पाये है, उसे चालू कर लिया जायेगा । बाकी कमिंयो को भी धीरे धीरे ठीक कर लिया जायेगा । प्रतीक्षा बस स्टैण्ड चालू करने के मंच की मांग पर महापौर ने कहा कि वर्तमान में प्रतीक्षा बस स्टैण्ड सिटी बसो का टर्मिनल है । उसे बस स्टैण्ड के रूप में डेव्लप करने का प्रयास किया जा रहा है । 
    एसईसीएल की खाली पड़ी जमीन को समतल कराकर उसे उपयोग हेतू आम लोगो को उपलब्ध कराने की मांग पर महापौर ने कहा कि इसके लिए लड़ाई जारी है । एसईसीएल ने अभी तक यह स्पप्ट नहीं किया है कि कौन सी जमीन लीज पर है और कौन सी नही । तहसील की मांग पर महापौर ने कहा कि यह मांग भी जल्द पूरी होगी । इसके लिए प्रयास जारी है ।
    महापौर के डोमरू रेड्डी नें मंच को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले चरण में चिरमिरी में सौ घर बनाने की स्वीकृति मिली है जिसका सर्वे भी हो चुका है तथा स्थल चयन के बाद कार्य प्रारंभ हो जायेगा । श्री रेड्डी ने बताया कि मिषन क्लीन सिटी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में चिरमिरी को समय से पहले ही लाभ मिला है । श्री रेड्डी ने आगे कहा कि चिरमिरी को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए निगम द्वारा राज्य सरकार को साढ़े 27 लाख की लागत से बनने वाले रोप वे का प्रस्ताव भेजा था जिसे सरकार ने स्वीकृत कर लिया है । 
     मंच के हल्दीबाड़ी के षनीचरी बाजार के लगने वाले मांसाहार की दुकान अन्यत्र हटाने की मांग पर श्री रेड्डी ने कहा कि उपरोक्त सभी दुकानो को स्लाटर हाउस ले जाया जायेगा । महापौर श्री रेड्डी नें मंच के अन्य मांगो पर भी अपनी सहमति जताते हुए उन सभी के जल्द निराकरण करने का आष्वासन दिया । इसके साथ ही महापौर के. डोमरू रेड्डी नें मंच को अवगत कराते हुए कहा कि षिक्षा एवं स्वास्थ के लिए आागे आने वाली हर संस्था को निगम निःषुल्क जमीन उपलब्ध करायेगी तथा दो वर्सो तक उससे किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जायेगा । साथ ही उसे बिजली व पानी की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी । 
         महापौर के. डोमरू रेड्डी के साथ हुई इस महत्वपूर्ण चर्चा में दादू लाहिड़ी विकास मंच के संरक्षक पी. के. बोराल के साथ मंच के सचिव अरविन्द सोनी, वरिस्ठ सदस्य सुरेष चावड़ा, डा0 अजय अग्रवाल, आषीस जैन, रविन्द्र सिंह राजू, षेख ईस्माईल, अषोक जायसवाल व राजकुमार षामिल रहे ।      
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed