November 23, 2024

दीपावली की तरह मनाया जाएगा चेट्रीचंड्र महोत्सव :विशाल कुकरेजा

0

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी घर – घर बांटे जायेंगे निःशुल्क दीये एवं भगवान झूलेलाल जी के फोटोफ्रेम एवं सिंधी पंचांग।

रायपुर,राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने बताया कि 6 अप्रैल को चेट्रीचंड्र महोत्सव मनाया जायेगा।जिसमे राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में 3अप्रैल से घर- घर जाकर झूलेलाल भगवान के फोटोफ्रेम ,मिट्टी के दीये एवं सिंधी पंचांग बाटेंगे।लगभग 1लाख मिट्टी के दिये ,10 हज़ार भगवान झूलेलाल जी के फोटोफ्रेम एवं 25 हज़ार सिंधी पंचांग बांटे जायेंगे।

आज दिनांक – 30/3/2019 को गुरु श्री अनंतपुरी गोस्वामी जी लीलीचौक मंदिर में ब्रिगेड के सदस्यों ने आशीर्वाद लिया और वहीं से गुरु जी द्वारा झूलेलाल भगवान जी का फोटोफ्रेम एवं मिट्टी के दीयो का वितरण किया गया,दूसरी ओर सिंधी पंचांग का विमोचन किया गया।गुरु श्री अनंतपुरी गोस्वामी जी ने कहा कि समाज को एकसुत्र में जोड़ने के लिए यह प्रयास सराहनीय है।इसी प्रयास की वजह से समाज का जो युवा वर्ग अपनी संस्कृति और धर्म से विमुख हो गया था । वह वापस सिंधी समाज की धर्म संस्कृति की मुख्यधारा में लौट रहा है।

 

आशीर्वाद लेने पहुंचे राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुकरेजा,संतोष लोहाना,मुखी शंकरलाल वरन्दानी,चंद्र कुमार डोडवानी,महेश भमभानी, पंकज मोहनानी,रवि खत्री,अंकित बसंतवानी,वरुण हबलानी, मयंक नागदेव,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *