November 23, 2024

राज्य सरकार पर फायर हुए विधायक बृजमोहन अग्रवाल ,लगाया नक्सलियों से समर्थन का आरोप

0

रायपुर। भाजपा के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल ने आज कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश की सुरक्ष का मख़ौल बनाया है, वैसे ही नक्सलियों के भरोसे छत्तीसगढ़ को छोड़ दिया गया है। एन वेंनकट राव को छोड़ा जाना इस बात का सूचक। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को इससे खतरा था।

झारखंड में किसी एक राज्य सरकाए की कार्यवाई पर कमेंट करना, और जो मुख्यमंत्री कहते थे की नक्सलियों से बात नही करेंगे आज वो नक्सलियों से बात करने वाले है। हम निर्वाचन आयोग से मांग करेंगे की नक्सली कही कांग्रेस को सपोर्ट तो नही कर रहे है, इसकी जांच हो।

कांग्रेस पार्टी घावरी हुई है, शक्ति अभियान के तहत जो स्टेलिते को मार गुर्र गया उससे काँग्रेस घबरा गई है। इसके चलते बीजेपी के प्रचार वहां को रोकना प्रचार सामग्री को रोकना का कार्य कर रही है।

आज देश की सुरक्षा के लिए और विकास के लिए मोदी का दुबारा प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। प्रदेश में जो हमने काम किंग है उससे अधिकांश सीट पर भाजपा विजय प्राप्त करेगी। कांग्रेस के पास की मुद्दे नही है इसलिए राज्य के मुद्दे उठा रही है। पिवहले 100 दिनों में छत्तीसगढ़ की सरकार दिवालिया हो गई है।

सरकार से लेन दार लोग चक्कर कर रहे है। प्रदेश भर में काम बैंड है, लगभग सभी जगह काम बैंड है। जो अधूरी सड़के है वो अधूरी है लेनदारों को पेमेंट नही हो रहा है, इसलिए काम बंद है।

7500 करोड़ से ज्यादा के कर्जे में है सरकार। निगम कमिश्नर धमकी दे रहे है इससे प्रदेश की स्तिथि समझ में आ रही है।

सरकार नक्सलियों को बचने का काम कर रही है, नक्सलियों का चुनाव में समर्थन ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *