November 23, 2024

पुलिस महानिदेशक ने किया प्रदेशस्तरीय पुलिस मॉनिटरिंग सेल का गठन

0


रायपुर,पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने प्रदेश स्तर पर पुलिस कर्मियों के अनुशासन और कल्याण को नियमित रूप से मॅानिटर करने के उद्देश्य से प्रदेशस्तरीय मॉनिटरिंग सेल का गठन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा की अध्यक्षता में किया गया। पुलिस महानिरीक्षक रेंज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर इसके सदस्य होंगे। यह मानिटरिंग सेल पुलिस कर्मियों के अनुशासन में सुधार और कर्मचारियों के कल्याण की दिशा में कार्य करेगा।
मॉनिटरिंग सेल की बैठक पुलिस महानिदेशक की ओर से ली गई और बैठक में यह तय किया गया कि इकाई स्तर पर कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। जिसके तहत इकाई प्रमुख और उनके अधिकारी अपने सभी कर्मचारी से प्रत्यक्ष रूप से मिलेंगे
और कर्मचारी के अनुशासन के स्तर, उसकी समस्याएं और उसकी मानसिक स्थिति की जानकारी लेकर प्रत्येक कर्मचारी का प्रोफाईल तैयार करेंगे। इस दौरान कर्मचारी की जायज समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और अनुशासनहीन कर्मचारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
उक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पुलिस कर्मियों की समस्याओं और उनके मानसिक तनाव के निराकरण के लिए पुलिस मुख्यालय में महिला और पुरूष पुलिस कर्मियों के लिए अलग-अलग 2 ग्रिवान्स सेल अनुग्रह के नाम से शुरू किए जा रहे हैं। उप पुलिस महानिरीक्षक नेहा चम्पावत की अध्यक्षता में महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए एवं उप पुलिस महानिरीक्षक सुशीलचंद द्विवेदी की अध्यक्षता में पुरूष कर्मचारियों के लिए यह अनुग्रह सेल कार्य करेंगे। यह भी निर्णय लिया गया कि इसी तरह के अनुग्रह सेल जिला सहित सभी पुलिस इकाईयों एवं रेंज पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालयों में गठित होंगे जिनके माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओं एवं उनके मानसिक उलझनों का निराकरण किया जा सके। उक्त अनुग्रह सेल में कर्मचारियों के स्थानान्तरण, पदोन्नति और नियुक्ति की समस्याओं को छोड़कर उनकी अन्य सभी प्रकार की पारिवारिक, विभागीय, व्यक्तिगत समस्याओं को सुना जावेगा एवं उन पर कार्यवाही की जावेगी ताकि कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर मानसिक तनाव एवं आत्मघाती निर्णयों से स्वयं को दूर रख सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *