बड़ी खबर : कांग्रेस का दावा सपना चौधरी ने राज बब्बर के कैंप कार्यालय पर कांग्रेस की सदस्यता ली:नरेंद्र राठी
उत्तर प्रदेश, डांसर सपना चौधरी अब कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने से इंकार कर रही हों, लेकिन पार्टी नेता इसकी पुष्टि कर रहे हैं। सपना चौधरी के साथ-साथ उनकी बहन शिवानी चौधरी ने भी शनिवार को राज बब्बर के कैंप कार्यालय पर जाकर कांग्रेस की सदस्यता ली थी। साहिबाबाद के रहने वाले और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री नरेंद्र राठी की मौजूदगी में सपना ने खुद ज्वाइनिंग फॉर्म भरा था। कांग्रेस की ओर से 23 मार्च को भरा गया सपना चौधरी का सदस्यता फॉर्म भी सार्वजनिक कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री व एआईसीसी के सदस्य नरेंद्र राठी प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के करीबी भी हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे सपना चौधरी और उनकी बहन शिवानी चौधरी राज बब्बर के अशोका रोड स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंची थीं। उस समय राज बब्बर कैंप कार्यालय पर मौजूद नहीं थे, लेकिन कांग्रेस के नेता राहुल चौधरी का फोन आया था। उन्होंने जानकारी दी थी कि सपना चौधरी कैंप कार्यालय पर पहुंचने वाली हैं और उन्हें पार्टी ज्वाइन करनी है।सपना चौधरी ने अपने हाथ से पार्टी का सदस्यता फॉर्म भरा और पांच-पांच रुपये का सदस्यता शुल्क भी जमा कराया। ज्वाइनिंग से जुड़े दस्तावेज अभी भी रिकॉर्ड में मौजूद हैं। नरेंद्र राठी का कहना है कि सपना चौधरी अब कांग्रेस ज्वाइन करने की बात से क्यों इंकार कर रही हैं, उनकी समझ से परे है। मथुरा से लोकसभा टिकट कटने से नाराज होने की चर्चाओं पर नरेंद्र राठी का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं है कि वह टिकट की दावेदार थीं या नहीं, यह हाईकमान का फैसला होता है।