सर्वजन स्वास्थ्य का अधिकार लागू होने से छत्तीसगढ़ में बेहत्तर होगी स्वास्थ्य व्यवस्था: कांग्रेस प्रदेश सचिव बंजारे
रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने छतीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधा को बेहत्तर बंनाने यूनिवर्सल हेल्थ केयर के माध्यम से सर्व ज3न स्वास्थ्य का अधिकार लागू करेगी। कॉन्ग्रेस सरकार यूनिवर्सल हेल्थ केयर योजना को लागू करने से पहले अलग अलग एनजीओ, से कार्यशाला आयोजित कर सुझाव, परामर्श करेगी। कांग्रेस प्रदेश सचिव श्री बंजारे ने आगे बताया कि ऐसी होगी यूनिवर्सल हेल्थ स्किम जिसमे सिर्फ गरीब नही बल्कि सभी को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। छोटी बीमारी से लेकर बडे ऑपरेशन तक सभी स्वास्थ्य सुविधा शामिल होगी। जो सुविधा शासन के माध्यम से संभव नही उसे निजी अस्पतालों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। यूनिवर्सल हेल्थ स्किम का लक्ष्य 100% आबादी को स्वास्थ्य सुविधाओं के कवरेज में लाना है।कांग्रेस प्रदेश सचिव श्री बंजारे ने केंद्र की भाजपा सरकार का आलोचना करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना को नर्सिंग होम संचालकों ने नकार दिया है जिसके कारण गरीबो के इलाज हेतु दर दर भटकना पड़ रहा है। इस योजना में 2011 जनगणना के गरीबी रेखा सर्वे सूची में नाम होने पर ही लाभ मिलेगा। आयुष्मान भारत मे छोटी एवं बड़े आपरेसन कवरेज में नही सबसे आश्चर्य जनक विषय है कि आयुष्मान भारत योजना में बीमा कंपनी के पुष्टि के बाद ही मरीज का इलाज होगा। कांग्रेस प्रदेश सचिव बंजारे ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार बीमा कंपनियों को लाभ पहुचाने आयुष्मान भारत योजना लाया है जिसे नर्सिंग होम संचालकों ने नकार दिया है। श्री बंजारे ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना फसल बीमा योजना की तरह है जिसमे किसी किसानों को फसल बीमा का लाभ नही मिला ठीक उसी तरह आयुष्मान भारत योजना है जिसमे किसी गरीब को लाभ नही मिल सकता।