किसानों को दी गई ऋण मुक्ति की राशि व प्रमाण पत्र लगभग1.5 करोड़ रुपए की राशि वितरित,
रायपुर,150 किसानों को लगभग 1.5 करोड़ का पंकज शर्मा एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव बंजारे ने किसानों को बाटे ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र। ग्राम सेजबहार में 150 किसानों को लगभग 1.5 करोड़ रु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री पंकज शर्मा के मुख्यातिथि एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे की अध्यक्षता में किसानों को कृषि ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र बाटे गए।
इस अवसर पर मुख्यातिथि पंकज शर्मा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं रायपुर ग्रामीण के वरिष्ठ विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा जी का छत्तीसगढ़ के किसानों का ऋण माफी पर धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के किसानों को जो वादा किया उसे सरकार बनते ही 24 घंटों में पूरा किया।उन्होंने कहा कि 2500 रुपया धान समर्थन मूल्य किसानों को मिला है जो कही न कही किसानों को आर्थिक उन्नत्ति के साथ साथ किसानों की दसा एवं दिशा में सुधार होगा। ऋण माफी कार्यक्रम के अध्यक्चता कर रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं पूर्व जनपदअध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा ऋण माफी को बहुत ही कारगर बताया और कहा कि ऋण माफी से बहुत से किसानों को फायदा हुआ है। प्रतिवर्ष खेती में नुकसान का सामना करना पड़ता था, ऋण लेकर किसान अपना जीवन यापन करते थे, लेकिन धान का उचित समर्थन मूल्य एवं बोनस न मिलने पर वह कर्ज का बोझ ज्यादा होने पर धान की उपज भी कम होती थी इसीलिए ऋण नहीं चुका पा रहे थे। जैसे ही कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ राज्य में काबिज हुई वैसे ही कर्ज माफी की घोषणा से सभी किसानों में हर्ष का माहौल है। कांग्रेस प्रदेश सचिव श्री बंजारे ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में कोई भी किसान कर्ज के बोझ से आत्महत्या जैसे कदम नही उठाएंगे क्योकि कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी किसानो के प्रति दूरदर्शी सोच रखते है एवं किसानों की पीड़ा को समझने वाले किसान पुत्र ने इसी दूरदर्शी सोच को साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरवा अव बारी को बचाने योजना लाया है इस योजना से छत्तीसगढ़ के किसान समृद्ध एवं एवं खुशहाल होंगे।