अवैध उत्खनन करते जे .सी .बी . हुई जप्त, एन.जी.टी. के कायदों को धता बता रहा था ठेकेदार
जोगी एक्सप्रेस
शुभम तिवारी
अनूपपुर। जिले के पसान स्थित केवई नदी में रेत उत्खनन के लिये ठेकेदार अशोक त्रिपाठी ने जेसीबी जैसी मशीनों को नदी में उतारा हुआ था, खनिज विभाग ने आज जेसीबी सहित कई अन्य वाहनों को भी जब्त किया, ठेकेदार द्वारा सुप्रीम कोर्ट व एनजीटी के कायदों को धता बता रहे थे। जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर केवई नदी से सटे ग्राम पसान में खनिज विभाग द्वारा रेत उत्खनन के लिए वर्ष 2015-20 तक खसरा नंबर 1214,1215 में 6 हेक्टेयर रकबे में मैन्नुवल तकनीक से रेत के उत्खनन के लिए अशोक त्रिपाठी नामक ठेकेदार को लीज स्वीकृत की है लेकिन ठेकेदार सारे नियमों और कानूनों को ताक पर रखकर जेसीबी जैसी बडी मशीन लगाकर रेत उत्खनन का कार्य विगत दो वर्षो से किया जा रहा था। ठेकेदार ने नीतियों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए नदी को खोखला कर दिया था। आज जिम्मेदार जागे तो जरूर, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यवाही करने के बाद जिम्मेदार अधिकारी ठेकेदार के साथ सेटिंग करने में जुट गये।