मुख्यमंत्री ने कबीर जयंती पर जनता को दी बधाई कहा छत्तीसगढ़ के जन-जीवन पर कबीर दर्शन का गहरा प्रभाव
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि संत कबीर के जीवन दर्शन का छत्तीसगढ़ के जन-जीवन पर गहरा प्रभाव रहा है। मुख्यमंत्री ने कबीर जयंती की पूर्व संध्या पर आज यहां जनता को बधाई देते हुए अपने शुभकामना संदेश में इस आशय के विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा – संत कबीर ने अपनी प्रेरक वाणी और अपने प्रेरक विचारों से मानव समाज को हमेशा सत्य, अहिंसा और सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। आज लगभग छह सौ वर्ष गुजर जाने के बावजूद उनके विचार पूरी दुनिया के लिए प्रासंगिक और प्रेरणादायक बने हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा- छत्तीसगढ़ में दामाखेड़ा और कुदुरमाल न सिर्फ कबीर पंथियों के बल्कि कबीर दर्शन में आस्था रखने वाले लाखों करोड़ों लोगोें के लिए श्रद्धा और भक्ति का प्रमुख केन्द्र हैं। डॉ. रमन सिंह ने कहा-संत कबीर के विचार युगों-युगों तक देश और दुनिया को सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे।