पुलवामा हमले पर अभिनेता अखिलेश ने कहा की शहीदों के परिवार के साथ छत्तीसगढ़ के कलाकार खड़े हैं
बिलासपुर,पुलवामा हमले को लेकर जहां सारे देश में भारी जन आक्रोश है वहीं कलाकार समुदाय में भी इस हमले को लेकर आक्रोष भरा हुआ है इस पर अभिनेता अखिलेश पांडे ने कहां की हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ छत्तीसगढ़ के सारे कलाकार खड़े हैं और आने वाले समय में कलाकारों के द्वारा जो भी यथासंभव मदद हो सकेगी वह सब करने को तैयार हैं अखिलेश ने बताया कि यह बहुत दुखद है कि जम्मू कश्मीर में आजादी के बाद से 13000 से अधिक जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है अब तक परंतु इसका कोई भी हल नहीं निकला है और अब समय आ गया है की आर-पार की लड़ाई की जाए कब तक हम अपने जवानों को ऐसे ही खोते रहेंगे पाकिस्तान ने हमारे धैर्य को हमारी कमजोरी समझ लिया है और उसी का लगातार वह फायदा उठाते जा रहे हैं अब वक्त आ गया है की उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाए क्योंकि अब चीजें बर्दाश्त के बाहर हो चुकी है इस हमले में ना जाने कितनी पत्नियां विधवा हुई कितनी मां ने अपने लाडले को खोया और ना जाने कितने ही बच्चे यतीम हो गए हैं अब वक्त आ गया है कि हम अपने सेना के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े रहे और उन्हें पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आजादी दी जाए अखिलेश ने बताया छत्तीसगढ़ के सारे कलाकार आज शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं और आने वाले समय में उन परिवारों के लिए जो भी यहां के कलाकारों से हो सकेगा वह सब कुछ यहां के कलाकार करेंगे साथ ही अखिलेश ने कहा कि हम महाराणा प्रताप शिवाजी और मंगल पांडे के वंशज हैं हमें दया करना भी आता है और वक्त आने पर अपनी धरती मां के लिए बलिदान देना भी आता है और अब वक्त आ गया है की अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने का अगर सरकार उन्हें मौका दे तो वह बॉर्डर में जाकर सैनिकों के साथ खड़े रहेंगे और लड़ने में भी पीछे नहीं रहेंगे