प्रदेश को सीमेंट कंपनियां एक बार फिर लूटने की तैयारी में: कन्हैया अग्रवाल
20 से 25 रूपये मूल्यवृद्धि की संभावना…
रायपुर । छत्तीसगढ़ की जनता को एक बार फिर घर बनाना महंगा पड़ने वाला है । प्रदेश में सीमेंट उत्पादनकर्ता कंपनियों ने रिंग बनाकर सीमेंट प्रति बोरी 20 से 25 रूपये महंगी करने की तैयारी की है । थोक बाजार में सीमेंट की कीमत वर्तमान में 200 रू. प्रति बोरी है, जिसे 225 रू. तक करने की तैयारी है ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और रायपुर दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल ने उक्ताशय का बयान जारी करते हुए कि कंपनियां एकजुट होकर कमाई का बड़ा रास्ता तैयार कर रही हैं । सीमेंट की कीमत बढ़ाने सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक में मूल्यवृद्धि करने का निर्णय लिये जाने का समाचार है । उल्लेखनीय है, कि प्रदेश में न तो किसी प्रकार के कच्चे माल का रेट बढ़ा है न ही कोई टैक्स वृद्धि की गई है इसके बावजूद मूल्यवृद्धि जनता को लूटने का षड्यंत्र है । उन्होने कहा, कि यह षड्यंत्र भाजपा के इशारे पर सरकार को बदनाम करने की नीयत से किया जाना प्रतीत होता है ।
ज्ञात हो, कि सीमेंट के मुल्यों में G.S.T. की दरों में कमी के साथ गिरावट की संभावना है इसके विपरीत कंपनियों द्वारा दामों में वृद्धि प्रदेश की जनता को लूटने और सरकार को बदनाम करने की कोशिश है जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए ।