November 22, 2024

पत्रकारों पर जानलेवा हमलों के विरोध में पत्रकार समूह का लखनऊ में गांधी प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन-

0

जोगी एक्सप्रेस 

लखनऊ | पत्रकार लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण स्तम्भ है जो अपनी जान को जोखिम में डालकर जनता और सरकार को समाज में हो रही घटनाओं, वारदातों व कार्यक्रमों को अपने कलम के माध्यम से जनता के सामने प्रस्तुत करता है समाज की सच्चाई से अवगत कराता है और दिन रात, धूप, बारिश, आंधी पानी में भी वो अपने कर्तव्य से पीछे नही हटता,समाज में होने वाली प्रत्येक घटनाओं पर नजर रखकर जनता को उससे अवगत कराकर अपना काम पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करता है, लेकिन उसके बदले में उसको माफियाओं द्वारा जान से मारने की धमकी, भ्रष्ट अफसरों द्वारा उत्पीड़न, उनके साथ मारपीट व अत्याचार जैसी तमाम घटनाएं घटित होती है जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है ! जबकि समाज में बिना पत्रकार के एक स्वच्छ व जागरूक समाज की कल्पना भी नही की जा सकती |
-समाज में पत्रकारों पर हमले और बढ़ती वारदात मध्य प्रदेश में पत्रकार की हत्या व उत्तर प्रदेश में पत्रकार पर जानलेवा हमला,लगातार पत्रकारों पर हो रहें बढ़ते हमले, मध्य प्रदेश के मन्दसौर के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र में नई दुनिया के पत्रकार कमलेश जैन की रात 8 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई व उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पत्रकार इकरार अहमद अन्सारी पर दिनांक 26-05-17 को थाना शहर कोतवाली सीतापुर में खबर को प्रकाशित की वजह से एक स्कूल के प्रबंधक ने अपने गुर्गो के साथ मिलकर पत्रकार पर जानलेवा हमला किया था | इन्ही को लेकर तमाम पत्रकारों ने लखनऊ के गांधी प्रतिमा स्थित पर सरकार के खिलाफ मोर्चा निकाला और विरोध प्रदर्शन करके धरना दिया और कहा “पत्रकार क़ानून सुरक्षा लागू करो या इच्छा मृत्यु लागू करो”

रिपोर्ट आफाक अहमद मंसूरी लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *