ग्राम विकास के साथ जन – जन के लिए लाभकारी बजट स्कूल, शिक्षा, कृषि, पेयजल, सुरक्षा पर बजट में प्रावधान स्वागतेय : कन्हैया

0
Kanhiya Agrwal Congress Raipur 20190208_140331

प्रदेश का बजट ऐतिहासिक – कन्हैया

बिजली बिल हाफ करने के साथ 35 किलो चावल की घोषणा होगी पूरी
सुपाबेड़ा के लिए पृथक जल प्रदाय योजना
विकलांग विवाह प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर की गई एक लाख
विधायक निधि भी बढ़कर हुई 2 करोड़


रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि पहली बार ग्राम विकास के साथ छत्तीसगढ़ के अन्नदाता को ध्यान में रखकर प्रदेश को विकासशील बनाने वाला बजट बनाया गया है ।
श्री अग्रवाल ने बजट में व्यवसायिक बैंकों से लिए गए कृषि ऋणों की माफी ,सिंचाई कर की माफी के साथ धान का समर्थन मूल्य ₹2500 क्विंटल करने और बिजली भी हाफ करने की घोषणा को मूर्त रूप दिए जाने का स्वागत किया है । उन्होंने कहा कि प्रत्येक राशन कार्ड में 35 किलो चावल देने के साथ ही गरीबों के उन्नयन के लिए अनेक प्रावधान बजट में किए गए हैं। विकलांग विवाह राशि को डबल कर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने संवेदनशीलता का परिचय दिया है, विधायक निधि को एक करोड रुपए से बढ़ाकर 02 करोड़ करने के प्रस्ताव के साथ ही सुपाबेड़ा के नागरिकों को बीमारी से बचाने पृथक पेयजल योजना का प्रस्ताव स्वागतेय है ।
नरुआ , गरुवा , घुरुआ और बाड़ी के संरक्षण के लिए कार्य योजना लाई गई है । गौठान निर्माण गोवंश की रक्षा की दिशा में अहम कदम होगा ।
उन्होंने कहा कि बजट में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक प्रावधान करते हुए शिक्षा गुणवत्ता में सुधार को प्राथमिकता में रखा गया है, बालिका छात्रावास में सुरक्षा के प्रावधान के साथ महाविद्यालय में रिक्त प्राध्यापक के पदों की भर्ती का निर्णय भी छात्र हित में है । पुलिस बल के लिए जोखिम भत्ता के साथ ही 2000 नवीन पदों पर भर्ती का प्रावधान पुलिसिंग को मजबूत करेगा । बिलासपुर और जगदलपुर में मेडिकल कॉलेज में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ रायपुर मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर की 25 सीटों की वृद्धि से स्वास्थ्य सेवा सुदृढ होगी । श्री अग्रवाल ने मेगा फूड पार्क के लिए 50000 करोड़ के प्रस्ताव को कृषि आय में वृद्धि की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed