November 23, 2024

कांग्रेस ने किया भूपेश बघेल सरकार के गांव, गरीब, मजदूर, किसान, हितकारी बजट का स्वागत

0

गांव और किसान समृद्ध, खुशहाल होंगे तो व्यापार, उधोग-धंधे भी चमकेंगें

 

रायपुर, बहुजन हिताय बहुजन सुखाय की भावना के साथ लाये गये गरीब हितकारी, गांव हितकारी, छत्तीसगढ़ हितकारी बजट का कांग्रेस ने स्वागत करते हुए कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई को प्राप्त राजस्व का एक-एक पैसा अब छत्तीसगढ़ की जनता के हित में खर्च किया जायेगा। खुशहाली और तरक्की के रास्ते फसलो के उचित मूल्य और कर्जमाफी से खुलेंगे। गांव और गरीब, किसान और मजदूर संपन्न, समृद्ध बनेगे तो व्यापार उद्योग धंधो में भी प्रगति होगी। कांग्रेस सरकार के बजट में जिसमें किसानों के लिये समुचित प्रावधान दिया गया है। 5 फूड पार्क, दामाखेड़ा और गिरौदपुरी के विकास के लिये 5-5 करोड़, 2 लाख ग्रामीण युवाओं को रोजगार का कांग्रेस ने स्वागत किया है। महात्मा गांधी वास्तविक भारत गांवों में बसता है। छत्तीसगढ़ की 75 प्रतिशत आबादी गांवों में बसती है और किसानों और कृषि विकास पर केंद्रित बजट लाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे छत्तीसगढ़ के विकास के द्वार खोल दिये है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *