November 23, 2024

विधानसभा में पेश किए गए बजट का कांग्रेस कमेटी सचिव बंजारे ने स्वागत करते हुए कहा कि बजट में गाँव गरीब, किसान, अनुसूचित जाति जनजाति सभी के लिए हितैषी बजट पेश करने पर माननीय मुख्यमंत्री को बधाई

0

रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेन्द्र पप्पू बंजारे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  के द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट का स्वागत करते हुए कहा कि बजट में गाँव गरीब, किसान, अनुसूचित जाति जनजाति सभी के लिए हितैषी बजट पेश करने पर माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।प्रदेश सचिव श्री बंजारे ने आगे बताया कि सम्पन्न विधानसभा चुनाव के बाद आज कांग्रेस सरकार का पहला बजट पेश किया। 93 हजार करोड़ के बजट में उन्होंने कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। मुख्यमंत्री ने बजट में 400 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं को मार्च से बिजली बिल हाफ करने की घोषणा की। बजट में किसानों के लिए कई घोषणाएं की गई। मुख्यमंत्री ने विधायकों की विधायक निधि को एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ करने का भी ऐलान किया,जो स्वागत योग्य है।प्रदेश सचिव श्री बंजारे ने आगे बताया कि ये बजट पिछली बार की तुलना में डेढ़ गुना ज्यादा है
जिसमे सतनामी समाज के गिरौदपुरी धाम, एवं भंडारपुरी धाम के लिए पांच पांच करोड़ का प्रावधान कर पेयजल मुहैया कराने फैसलो का स्वागत योग्य बताया इस फैसले से सतनामी समाज मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी है प्रदेश सचिव राजेन्द्र पप्पू बंजारे ने अनुसूचित जाति जनजाति के छात्राओं को एक हजार रुपये महीने की छात्रवृति का बजट में प्रावधान से प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग बालिकाओं को पढ़ाई में पैसों की तंगी की वजय से उच्च शिक्षा में ध्यान न देकर जल्दी शादी ब्याह कर देते थे लेकिन कांग्रेस सरकार ने बजट में एक हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलने पर एस टी एस सी वर्ग में खुशी हैअब बेटियों को उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने में कोई परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। उन्होंने ने कहा कि ग्रामीण छेत्रो में बीपीएल परिवार को पेयजल निशुल्क दिए जाने एवं पुलिस आरक्चक भर्ती में 2000 पद भरे जाने पर युवाओ को रोजगार मिलने पर खुशी जाहिर किये। शिक्षा के छेत्र में 25 हाईस्कूल एवं 25 मिडिल स्कूल खोलने की घोषणा पर शिक्षा का स्तर में गति मिलेगी। जबकि भाजपा सरकार के द्वारा कन्या शालाओ को बंद कर शराब दुकान खोले गए थे जबकि हमारी कांग्रेस सरकार ने नए स्कूल खोलकर कर साबित किया कि शिक्षा के प्रति हमारी सरकार कितनी गंभीर एवं संवेदनशील है प्रदेश सचिव श्री बंजारे ने मनरेगा को कृषि से जोड़ने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अब मध्यम वर्गीय किसानों को खेती किसानी में कोई कठिनाई नही होगी एवं उनके फसल का सही दाम एवं ज्यादा से ज्याता मुनाफा मिल सकेगा कांग्रेस प्रदेश सचिव श्री बंजारे ने प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट से यह साबित हो गया कि माननीय भूपेश बघेल जी माटीपुत्र एवं किसान है जो कृषि आधारित योजनाओं को बजट में ज्यादा से ज्यादा लाभ देकर छत्तीसगढ़ की किसानों, युवाओ, अनुसूचित जाति जनजाति, छात्र छात्राओं, ग्रामीण छेत्रो के विकास का भरपूर सौगात दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *