आनंदमार्ग प्रचारक संघ का सेमीनार 25 से
रायपुर। ओसीएम चौक, बैरन बाजार में स्थित आनंद मार्ग हाईस्कूल के प्रांगण में आनंदमार्ग प्रचारक संघ रायपुर की ओर से 25 से 27 जनवरी तक त्रिदिवसीय सेमीनार का कार्यक्रम किया जा रहा है। सेमीनार में छग से 400 आनंदमार्गियों के सम्मिलित होने की संभावना है। प्रशिक्षक के रूप में संगठन के आचार्य परमेश्वरानंद अवधूत उपस्थित रहेंगे। वे आध्यात्मिक साधना, जन्म-मृत्यु और संस्कार नव्य मानवतावाद- एक यात्रा आश्रय, योग साधना का लक्ष्य आदि विषयों पर प्रवचन देकर सेवा और त्याग के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देंगे। छत्तीसगढ़ में आनंदमार्ग की ओर से 16 हाईस्कूल और मिडिल स्कूल और दो शिशु सदन संचालित किए जा रहे हैं। आनंदमार्ग किसी भी शिशु को अनाथ नहीं मानता इसलिए अनाथ आश्रम को शिशु सदन कहता है, जहां पर लावारिस और निराश्रित शिशुओं और अल्प वयस्क बालक और बालिकाओं को रखा जाता है। ठंड में गरीबों को कंबल वितरण और समय-समय पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर और गरीबों के लिए नि:शुल्क भोजन जैसे समाज के सेवा कार्य भी संपन्न किए जाते है। छत्तीसगढ़ के आनंदमार्गियों का एक दल नेपाल के भूकंभ पीडि़तों और अभी हाल ही में केरल में बाढ़ पीडि़तों की सेवा के लिए भी गया था। सेमीनार के दौरान जिज्ञासुओं को योगासन भी सिखाया जाएगा । छत्तीसगढ़ की धार्मिक और सेवा मूलक गतिविधियों के विस्तार को लेकर भी चर्चा की जाएगी।