September 23, 2025

बस और बाइक की जबरदस्त टक्कर से बाइक सवार की घटना स्थल पर हुई मौत :चालक फ़रार

0
bus12

जोगी  एक्सप्रेस 

सूरजपुर: जिले के भैयाथान से ओड़गी पहुँच  मार्ग  पर ग्राम कालामाजन मोड़ के पास आज सुबह 9:30 पर बस व मोटरसायकल की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
जिसमे मोटरसायकल सवार 2 लोगो  की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद से बस चालक फरार हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोटरसायकल सवार तीनो पालदलौनी ( ओड़गी) के निवासी है जो की  ओड़गी  की ओर जा रहे थे वही  ओड़गी से कुँवर बस भैयाथान की तरफ आ रही थी जैसे ही कालामाजन मोड़ के पास पहुचे ही थे कि सामने से अचानक बस के आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई । जिसमें मोटरसायकल सवार अरविंद सिंह 22 वर्ष,राजू यादव 23 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि अजय प्रताप सिंह 28 वर्ष को गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 की मदत से ओड़गी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया उसकी नाजुक स्थित को देखते हुए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मोटरसायकल सवार तीनो दलौनी के बताए जा रहे है। वही घटना के बाद से बस ड्राइवर फरार हो गया । पुलिस ने मौके पे पहुच बस को अपने कब्जे में ले लिया है वही ड्राइवर पर मार्ग कायम कर लिया गया है।वही घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है।इस हादसे स इलाके में शोक की लहर है।
शशि जायसवाल 
ओड़गी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *