विजयवर्गीय ने इतिहासकारों को अपमानित किया-रिजवी
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख एवं मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष इकबाल अहमद रिजवी ने अलवर (राजस्थान) में महाराणा प्रताप जैसे देशभक्त की जयंती के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय की देश के प्रख्यात इतिहासकारों बाबत् की गई अमर्यादित व स्तरहीन टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी के मुख से इतिहासकारों को दो कौड़ी का बताकर उन्होंने यह बता दिया है कि विजयवर्गीय स्वयं की औकात कितनी कौड़ी की है। इस बयान ने यह भी सिद्ध कर दिया है कि वह संस्कारविहीन है। भाजपा के महामंत्री विजयवर्गीय जैसे लोगों की टिप्पणियां देश की एकता और अखंण्डता तथा गंगा-जमुनी तहजीब के लिये खतरा है। भाजपा के चंद छुटभैये नेताओं की अल्पंसख्यकों एवं दलितों के विरूद्ध की जा रही अशोभनीय हरकते एवं वारदात देश को खंडित करने का प्रयास है।
रिजवी ने कहा है कि विजयवर्गीय को देश के महान इतिहासकारों एवं उनके वंशजों सहित देशवासियों से दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहिये तथा भविष्य में अपनी दो कौड़ी से भी कम कीमत की जुबान से ऐसी घटिया टिप्पणी न करने का देशवासियों को वचन देना चाहिये। इतिहासकार उसे ही महान दर्शाते आ रहे है जो उस शब्द या श्रेणी का हकदार होता है। कैलाश विजयवर्गीय का कथन अशोभनीय, निंदनीय व अकल्पनीय है। देश का इतिहास साक्षी है कि भाजपा एवं उनके आकाओं में किसी को भी इतिहासकारों ने महान घोषित करने योग्य नहीं पाया। इसलिये विजयवर्गीय तिलमिलाकर उत्तेजित हो गये एवं सम्माननीय इतिहासकारों के लिये दो कौड़ी की कीमत लगा दी जो एक अक्षम्य एवं अमानवीय अपराध है।