November 22, 2024

रेल्वे बैगन से कोयला तस्करों की काली नज़र को पुलिस ने उतारा:जब्त हुआ कोयला

0

 जोगी एक्सप्रेस 

अंकुश गुप्ता की रिपोर्ट 
चिरमीरी . रेल्वे स्टेशन चिरमीरी के समीप निगम द्वारा बनाये गये सुलभ शौचालय इन दिनों चोरी के कोयला का भंडारण गोदाम बना हुआ है . रेल्वे के माध्यम से चिरमीरी का कोयला देश के कोने कोने तक भेजा जाता है और यहीं पर कोयला माफिया सक्रिय है . जब बैगनो में कोयला भरा जाकर रेल्वे साइडिंग में खड़ी होती है उसी दौरान सैकड़ो की संख्या में औरतें और पुरुषों का झुंड कोयले से लदे हुये बैगनो पर चढ़ जाते है और कुछ कुछ ही मिनटों में टनों कोयला नीचे गिरा दिया जाता है और फिर उसी तेजी के साथ नीचे गिरे हुए कोयला को बोरियों में भरकर रेल्वे स्टेशन टैक्सी स्टैंड के समीप नगर निगम द्वारा निर्मित सुलभ शौचालय में भण्डारित कर दिया जाता है जिसे देर रात  सेटिंग से गाड़ियों में लादकर अन्यत्र भेज दिया जाता है . इस प्रकार की कोयला चोरी बड़े ही शातिराना तरीके से पेशेवर कोयला माफिया के निगरानी में बदस्तूर जारी है . इस प्रकार की कोयला  चोरी रोकने की जिम्मेदारी जहां एसईसीएल , रेल्वे पुलिस , नगर निगम व स्थानीय पुलिस की संयुक्त रूप की जाने बात दिखाई देती है क्योंकि एसईसीएल की जिम्मेदारी बनती है कि बैगनो में निर्धारित भार का कोयला डिस्पेच हो वहीं रेल्वे पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि रेल्वे साइडिंग में कोयले से लदे बैगनो में किसी भी प्रकार छति या चोरी न किया जा सके . नगर निगम की जिम्मेदारी बनती है कि अपने स्वामित्व के सुलभ शौचालय भवन का उपयोग किसी भी अवैध और अनैतिक कार्यो के लिये न हो निगरानी किया जाय और स्थानीय पुलिस का कर्तव्य है कि रेल्वे स्टेशन के समीप चल रहे किसी भी अवैध धंधे और पोषित अपराध में अंकुश लगाये . किन्तु ये चारों जिम्मेदार प्रशासन अपने अपने कर्तव्यों से विमुख देख रही है जिसके कारण कोयला चोर माफियाओं के मनोबल काफी बढ़े हुये है .  चोरी  का कोयला बोरियो में भरकर जिस रेल्वे टैक्सी स्टैंड सुलभ शौचालय में भंडारन किया जाता है।इस कार्यवाही में इनकी रही मुख्य भूमिका प्रिंस राय ,जितेन्द्र मिश्रा ,राम गुप्ता ,गोलू ,अरविन्द मिश्रा ,अदि शामिल रहे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *