महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जिले में बनाये गये तीन संगवारी मतदान केन्द्र
सबसे ज्यादा मतदान संगवारी सिंगोड़ीतराई में 77.08 प्रतिशत
रायपुर, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर में प्रयोग के तौर पर बनाये गये तीन संगवारी मतदान केन्द्रों पर 65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान संगवारी मतदान क्रमांक 49 सिंगोड़ीतराई में 77.08 रहा। दूसरे नंबर पर संगवारी मतदान केन्द्र 37 माहका में मतदान को प्रतिशत 69.30 और संगवारी मतदान केन्द्र क्रमांक सोनपुर रोड नारायणपुर का 65.06 प्रतिशत मतदान रहा।
बता दें कि इन तीनों पोलिंग बूथ पर महिलाओं को पीठासीन अधिकारी और मतदान दल के रूप कार्य संचालित कर रही थी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी महिला सुरक्षा बलों के हवाले की थी। इसके अलावा पोलिंग बूथ की निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की विडियों रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी में भी महिलाओं ने निभायी। सिंगोड़ीतराई मतदान केन्द्र में कुल 506 मतदाता थे, जिसमें से 390 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं माहका मतदान केन्द्र में 665 मतदाताओं में से 447 मतदाताओं ने वोट डाले। वहीं संगवारी मतदान केन्द्र सोनपुर रोड में 415 मतदाता थे, उनमें से 270 मतदाताओं ने मनपंसंद प्रत्याशी को अपना मत दिया।