भाजपा उद्योगपतियो की सरकार है: राहुल
आमसभा में पहुँचे राहुल ने भाजपा को खूब कोशा, 10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ, राफेल घोटाले में मोदी ने अम्बानी को पहुँचाया लाभ
भानु प्रताप साहू
बलौदाबाजार। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को बलौदाबाजार जिले के प्रवास में रहे। इस दौरान कांग्रेस की आमसभा मुख्यालय के स्थानीय स्टेडियम परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राहुल गांधी ने आमसभा को सम्बोधित करते हुये जिले के चारो विधानसभा के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने मतदाताओं से अपील की। इस दौरान भारी संख्या में पहुँचे सभा स्थल पर कार्यकर्ताओ ने राहुल गांधी का स्वागत पुष्प की मालाओं से किया। राहुल गांधी ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ में सोमवार को जिन 18 निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। वहां कांग्रेस के पक्ष में लहर है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य चुनावी राज्यों में चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संसाधनों में छत्तीसगढ़ समृद्ध है, लेकिन भाजपा सरकार के ‘कुशासन की वजह से लोगों का सपना टूट गया। गांधी ने वादा किया कि यदि छत्तीसगढ़ में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो वह राज्य में ‘जनता की सरकार’ होगी। उन्होंने कहा कि लोग ऐसी सरकार चाहते हैं जो उनके ‘मन की बात’ सुने। उन्होंने कहा, ‘कुछ उद्योपतियों के लिए काम करने की बजाय कांग्रेस राज्य में कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य के विकास के लिए काम करेगी। राहुल ने आगे कहां की साढ़े चार साल तक नरेंद्र मोदी और पंद्रह साल तक डॉ रमन सिंह की सरकार रही फिर भी देश के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है साढ़े चार साल में मेक इन इंडिया सहित सभी योजनाओं को कागजों में सफल बताया गया। 2 करोड़ युवाओं को रोजगार की गारंटी दी थी जिसमे आधे भी पूरा नही हुये इसके साथ ही 45 लाख से ऊपर युवा बेरोजगार देश में है। जो काफी बड़ी समस्या है।
किसानों का कर्जा 10 दिनों के भीतर माफ
राष्टीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा की नरेंद मोदी ने कहाँ था की सत्ता में आते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। लेकिन सरकार में आते ही किसानों की बात जबान तक मे नही आती। देश के बड़े उधमी लोगो को साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ कर दिया। लेकिन किसानों का कर्जा क्यों माफ नही किया। ना ही रमन सिंह ने किसानों को बोनस दिया। नरेंद्र मोदी अपने किसी भी भाषण में अब किसानों के कर्ज माफी की बात क्यों नही करते। हमारी जो घोषणा है उससे दुनिया की कोई भी ताकत नही रोक पाएंगी। हमारी सरकार बनते ही दस दिनों के भीतर किसानों का कर्जा माफ होंगा। इसके साथ ही सभी किसानों की धान समर्थन मूल्य में लिया जाएगा।
भाजपा ने उद्योगपतियो को पहुँचाया लाभ
राहुल गांधी ने आमसभा को संबोधित करते हुये कहाँ की अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ का मोदी सरकार ने सीधा फायदा पहुँचाया। और किसानों का 4 करोड़ भी माफ नही कर सकें। राहुल ने सभा के दौरान अपनी घोषणा पत्र में दर्ज प्रत्येक ब्लॉक में फूड प्रोसेसिंग सेंटर खोलने की बात कही। छत्तीसगढ़ सरकार ने जो 2 साल का बोनस लंबित किया हैं उसे हम देंगे। और किसानों युवाओं को रोजगारों भी देंगे साथ ही फसल की उचित दाम भी दिया जाएगा। किसानों की जमीन लेकर वादों से मुकर गयी भाजपा की सरकार ने जमीन अधिग्रहण बिल को भी रद्द करने की कोशिश की जिसका कांग्रेस ने विरोध किया जिससे भाजपा सरकार असफल रही।
नोटबन्दी और राफेल भाजपा क सबसे बड़ी घोटाला
राहुल गांधी ने नोटबंदी पर मोदी सरकार की नीति पर हमला करते हुए कहा कि मोदी कहते थे लड़ाई कालेधन की है। लेकिन नोटबन्दी कर हमारे देश के महिलाओं, बहनों ने लंबी कतार लगाकर अपनी मेहनत की पूंजी को बदलवाया। लेकिन किसी भी कालेधन वाले लाइन में खड़े नजर नही आये। इनके साथ ही नोटबंदी के बाद देश के कुछ उधोगपति सरकार की मिलीभगत से करोडो रुपये लेकर विदेश भाग गये। और मोदी मूक बंद देखते रहे। इसके अलावा 526 करोड़ रुपये वाले राफेल विमान को सेना के लिए 126 जहाज खरीदना था लेकिन मोदी सरकार ने 126 की जगह 36 कर दिया। इसके साथ ही भारत की फ्रांस से हुई डील के अनुसार इसे भारत एरोनॉटिक्स लिमिटेड को बनाना था लेकिन मोदी ने भारत एरोनॉटिक्स लिमिटेड को न देकर कल के अनिल अंबानी की कंपनी को 1600 करोड़ रुपए में देकर खरीदा। जो सीधा सीधा देश के साथ मोदी ने धोखा किया है राहुल ने आगे कहा कि 15 अगस्त को लाल किला से मोदी बोले मेरे आने से पहले हाथी सो रहा था मेरे आने से जगा लेकिन मोदी ये भूल गए कि देश को अकेले प्रधानमंत्री नही चलाता देश की जनता उसे चलाती हैं।