November 23, 2024

नोटबन्दी देश का दूसरा सबसे बडा आपातकाल – सीताराम येचुरी 

0

रायपुर । छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार के तहत आए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी रायपुर पत्रकारों से  चर्चा करते हुए कहा  भा जपा सरकार जब से आई   देश को आर्थिक हमला बढ़ रहा है। सांप्रदायिकता बढ़ रहा है भाजपा सरकार का सिर्फ और सिर्फ हिंदुत्व वोट बैंक का ध्रुवीकरण कर रहे हैं भाजपा सभी जगह सवैधानिक हमला कर रही है चाहे वह चुनाव आयोग हो  सीबीआई हो देश की उच्च न्यायालय हो सब जगह यह लोग राजनीतिक हस्तक्षेप कर रहे हैं समस्त संस्थाओं में लूट मची हुई है नोटबंदी से बुरी तरीके से भारत की अर्थव्यवस्था बहुत बड़ी रुकावट आई है किसान आत्महत्या कर रहे हैं पेट्रोल के दाम दिनो .दिन आसमान छू रहे है।  सरकार पूरी तरह से फेल है भारत की अर्थव्यवस्था को इन्होंने दो बहुत बड़े ब्रेक लगा दिए हैं जिससे आज तक देश उबर नहीं पा रहा पहला तो नोटबंदी और दूसरा जीएसटी है  छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर हमला बोला  यहां छत्तीसगढ़ राज्य में संसाधन एवं संपदा को होते हुए भी यहां  बेरोजगारी  देखने को  मिल रही है रोजगार के लिए युवा भटक रहे है यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं  राज्य में 27000 हजार  बेटियां लापता हो वह राज्य के क्या हाल होगा इसी से समझ में आता है। यह बात  बहुत ही शर्मनाक बात है मैं यहां के लोगों को  शिक्षा नहीं मिल रही है शिक्षकों की कमी है आदिवासियों को उचित काम नहीं मिल रहा है ना किसानों को उनके अनाज में  उचित मूल्य नहीं मिल रहा है पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त है भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ पैसे के बल पर सत्ता हासिल कर रही। देश का दूसरा अगर आपातकाल कोई है तो यह सिर्फ नोटबंदी साबित हो रही भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ और सिर्फ चुनाव के समय  राम याद आते याद आते हैं बाकी समय भूल जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *