रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने 1990 के खाड़ी युद्ध के समय कुवैत से एक लाख सत्तर हजार संकटग्रस्त भारतीयों को एयर लिफ्ट कराने वाले भारतीय मूल के मैथूनी मैथ्यू के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुये श्रृ़द्धांजलि अर्पित की है तथा उनके परिजनों के प्रति मार्मिक संवेदना प्रेषित की है तथा कहा है कि मैथ्यू की इस साहसिक एवं ऐतिहासिक एयर लिफ्ट की पूरी दुनिया में प्रशंसा हुई थी तथा मानवीय सेवा का जो इतिहास उन्होंने रचा है उसे इतिहास कभी भुला नहीं पायेगा। अपने इस मानवीय कृत्य से मैथ्यू अमर हो गये हैं।
श्री जोगी ने देश के राष्ट्रपति से निवेदन किया है कि इस महान सपूत की सेवा भावना एवं साहसिक कृत्य को देखते हुये जांबाज स्व. मैथ्यू को देश के उच्च पद्म अलंकरण से मृत्योपरांत सम्मानित किया जाना चाहिये तथा देश की राजधानी दिल्ली में उनकी याद को चिरस्थायी बनाने के लिये स्व. मैथ्यू की आदमकद प्रतिमा लगायी जाय क्योंकि मैथ्यू अब इतिहास पुरूष बन गये हैं। देशवासियों के दिलों में स्व. मैथ्यू हमेशा तरोताजा रहेंगे।