November 22, 2024

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रथम राष्ट्रीय महासम्मेलन चोटीला राजकोट गुजरात में संपन्न

0

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के इस महासम्मेलन में भारत देश के हजारो पत्रकार हुए शामिल

पत्रकारो ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने का  किया आगाज

 जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर : अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रथम राष्ट्रीय महासम्मेलन  गत 21मई को  संत आपा गीगा नु ओटलो,चोटिला राजकोट( गुजरात) में संपन्न हुआ|विदित हो की इस महा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य  देश भर में पत्रकारो के प्रति हो रहे अत्याचार ,शोषण , हत्याओं के मद्देनजर पत्रकारों के हित में  सुरक्षा कानून  लागु कराना था। कार्यक्रम के अध्यक्षता अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेशभाई कालावडीया ,गुजरात प्रदेश अध्यक्ष किशोरभाइ मारू ने किया तथा मुख्य अतिथि आपा गीगा ओटलो के महंत श्री नरेन्द्रबापु सोलंकी  रहे ।इस दौरान  राष्ट्रीय महासचिव राकेश प्रताप सिंह परिहार,महासचिव महफूज खान ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन सिन्हा जी ने पत्रकार सुरक्षा को लेकर अपने  अपने  विचार व्यक्त कर पत्रकार सुरक्षा कानून को पुरे देश में  लागु कराने की बात भी कही|वहीँ राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कालावड़िया ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून हमारा अधिकार है और हम लेकर रहेंगे|राष्ट्रीय महासचिव राकेश प्रताप सिंह परिहार ने पत्रकार सुरक्षा कानून किस तरह लागू किया जाएगा इस विषय पर पत्रकारों को बताया कि उन्होंने बताया कि देश के राज्यो में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा ततपश्चात पत्रकार सुरक्षा कानून का ड्राप्ट तैयार कर हर राज्य के विधायक,राज्यपाल और इसी तरह देश के सारे सांसदों और देश के राष्ट्रपति के समक्ष रखा जाएगा और अगर सरकार नही मानी न्यायपालिका के शरण में जाएँगे तथा देश्वयापी हड़ताल का आव्हान  भी किया जाएगा|वहीं छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा जी ने पत्रकार सुरक्षा कानुन लाने के लिए मोदी सरकार को संसद में विधेयक लाने के लिए कहा जायेगा यदि उन्होंने नही सत्र में नही लाया तो देश के सभी राज्यो के हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई जाएगी और उसके बाद हम सुप्रीम कोर्ट का भी दखाजा खटखटाएंगे।

 जिसे महासम्मेलन में उपस्थित विविध राज्यो के पत्रकारो ने अपना समर्थन भी दिया ।

 सम्मेलन में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के कई राज्यो से आये पत्रकारो सहित गुजरात के पत्रकारो द्वारा ड्राफ्ट में हस्ताक्षर करके देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को भेजने का निर्णय लिया गया तथा सभी ने मिलकर एकता की आवाज लगाई जिससे पत्रकार एकता जिन्दाबाद और  ,इन्कलाब जिन्दाबाद के नारों से समूचा  हाल गूँज  उठा।

इस महासम्मेलन में  छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा,उपाध्यक्ष शराफत अली,प्रदेश सचिव अजय तिवारी,प्रदेश सहसचिव डी.पी.गोस्वामी,दन्तेवाड़ा जिलाध्यक्ष नितिन रोकड़े,सौरभ अग्रवाल,राजेन्द्र सेन,दानी पांडे, प्रीति सिंह,नरेंद्र ध्रुव,चंद्रकांत सहित उत्तरप्रदेश,बिहार,  राजस्थान,हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश,आसाम, हिमांचल,कर्नाटक,  जम्मू – कश्मीर, झारखंड, पश्चिम बंगाल बंगाल,अरुणांचल, महाराष्ट्र आदि राज्यो से  प्रिंट ,इलेक्ट्रॉनिक ,वेब चैनल के पत्रकार  शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *