December 14, 2025

येदियुरप्पा ने दलित के घर होटल का खाना खाया और दलित का उड़ाया मखोल .यानि मुँह में राम बगल में छुरी:भगवानु नायक

0
nayak1

मुँह में राम बगल में छुरी के कहावत को चरितार्थ किया

दलित प्रेम का दिखावा किया

येदियुरप्पा ने दलित के घर होटल का खाना खाया

 आ गए दलितों के अच्छे दिन !

 यही है सबका साथ सबका विकास !नायक 

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर,छत्तीसगढ़  जनता कांग्रेस,छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की   पूर्व मुख्यमंत्री व् कर्नाटक राज्य भाजपा अध्यक्ष येदियुरप्पा के दलित प्रेम का झूठा दिखावा का एक मामला सामने आया है, टूमुकुर जिले में अपने दौरे के दौरान येदियुरप्पा एक दलित परिवार के घर गए थे और खाना होटल से मंगाकर खाया इस घटना के बाद अपमानित दलित परिवार के परिजनों ने येदियुरप्पा के इस अमानवीय व्यवहार की पुलिस थाने में शिकायत की है । भाजपा नेताओं के द्वारा सुबह शाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का नाम लिया जाता हैं, लेकिन राम चरित्र का अनुशरण नहीं करते है ऐसे भाजपा नेता यह भूल जाते हैं कि भगवान राम ने कभी शबरी के झूठे बेर खाये थे। भाजपा अध्यक्ष येदियुरप्पा के द्वारा दलित परिवार के साथ किया गया यह व्यवहार मुहँ में राम बगल में छुरी के कहावत को भी चरितार्थ करता है यह वहीं येदियुरप्पा हैं जिन्हे कभी भाजपा ने भष्ट्राचार के आरोप के कारण पार्टी से ही निकाल दिया था आज सत्ता के लोभ में उन्हें फिर से भाजपा अध्यक्ष बनाया हैं जिनका चरित्र देश के सामने हैं। ऐसे भाजपा नेताओं के दलितों के प्रति बीमार सोच और मानसिकता का यह पहला  मामला नहीं है  बल्कि इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री वी. के. सिंह, उत्तर उत्तरप्रदेश भाजपा महिला अध्यक्ष मधु मिश्रा, यूपी भाजपा उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह के द्वारा सार्बजनिक रूप से दलित विरोधी बयान दिया गया है और दलितों को अपमानित किया जा चुका है। वर्तमान राजनीती में सीधे सादे गरीब दलितों के वोट को साधने और सत्ता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए राजनेताओं के द्वारा दलितों के घर जाकर खाना खाने का चलन बढ़ा है जिसका फोटो खिचवाकर हाईटेक प्रचार प्रसार सोशल मीडिया और मीडिया में किया जाता हैं, इस दौरान ऐसे नेता झूठे ,लुभावने वादें कर जाते हैं और सत्ता में आने के बाद भूल जाते हैं। भाजपा राज में देश भर में दलित अन्याय व अत्याचार की घटना, दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, भेद भाव और शोषण बढ़ रहा है जिसे हम रोज प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पढ़ते और देखते है। चुनाव पूर्व भाजपा ने अच्छे दिन आएंगे का नारा देकर सरकार बनाई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी बताएं क्या भाजपा राज में दलितों के यही अच्छे दिन आने वाले थे ? और यही है सबका साथ सबका विकास हैं ? आगे नायक ने कहा दलित वर्ग आज पढ़ लिखकर शिक्षित और संगठित हो रहा है अपना अच्छा और बुरा समझने लगा है, अब उन्हें बहकाना मुश्किल है । भाजपा के ऐसे नेता दलितों के प्रति अपनी बीमार, गन्दी, मानसिकता और सोच को बदलें दलित प्रेम का नौटँकी बन्द करें और आगामी चुनाव में परिणाम भुगतने को तैयार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed