नक्सलियों को क्रांतिकारी कहने वालों को जनता जवाब देगी : स्मृति ईरानी
रायपुर । चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ पहुंची केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने आज सोमवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। यहां की महिलाओं के लिए विकास की अनेक योजना उन्होंने लागू की जिससे महिलाओं का भाजपा के प्रति रुझान दिखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सरस्वती साइकिल योजना के तहत पढऩे वाली स्कूली छात्राओं को साइकिल दी, दूर दराज की बच्चियों को स्कूल आना जाना सहूलियत से हो सभी जिसका परिणाम है कि छात्राओं की संख्या बढ़ी है और शिक्षा का विकास हुआ है। घरेलू महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा, सिलेण्डर दिया गया। जिससे उनका जीवन स्तर सुधरा है। और ईंधन के लिए लकड़ी, कोयला और उससे निकलने वाले धुएं से निजात मिली है। वे दमा अस्थमा की बिमारी से बच रही हैं। सरकार ने महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए योजनाएं चलाईं है। इन योजनाओं के चलने का कारण यहां की भाजपा सरकार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से छत्तीसगढ़ का अर्थिक विकास संभव हुआ है।
पत्रकारों के सवाल कि कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में रसोई गैस की कीमत एक हजार से उपर हो गई है। अन्य प्रदेशों से भी अधिक महंगी है। इस सवाल को स्मृति इरानी ने कांग्रेस की खीज कहा है। शराब बंदी पर उन्होंने कहा कि संविधान के दायरे में सरकार जनहित के कार्य करेगी। कांग्रेस नेता राज बब्बर के नक्सलियों को क्रांतिकारी कहे जाने पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की मानसिकता है जो बेगुनाहों का खून करते हैं और कानून को अपने पैरों में कुचलते हैं उन्हें वे क्रांतिकारी कहते हैं। कांग्रेस नेतृत्व ने अब तक राज बब्बर के बयान पर खेद प्रकट नहीं किया है। छत्तीसगढ़ की जनता अब नक्सलियों को क्रांतिकारी कहने वाले कांग्रेसियों को अपना जवाब मतदान में देगी।