November 23, 2024

पुरस्कार वितरण के साथ एनसीसी कैंप का समापन

0


बालाघाट,कैंप कमांडेंट एस वेंकट रमनी तथा डेप्युटी कैंप कमांडेंट कर्नल अनिल यादव के नेतृत्व में सी ए टी सी थर्टीन सिक्स एम पी बालाघाट का समापन विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त प्रतिभागी कैडेट्स को मेडल एवम् सर्टिफिकेट देकर किया गया उपरोक्त कैंप जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी में 10 दिनों के लिए आयोजित किया गया था जिसमें बेस्ट कैडेट बेस्ट फायर स्पेशल अचीवमेंट का अवॉर्ड जय हिरंखेडे को प्रदान किया गया साथी बेस्ट स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए तेजस्विनी निखारे

को मेडल प्रदान किया गया तथा जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम को ग्रुप सॉन्ग के लिए उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किया गया आशीष हनुमत को बेस्ट फायर, गार्ड ऑफ ऑनर के लिए पुरस्कार दिया गया पंकज लोंहरकर को वालीबॉल में प्रथम स्थान दिया गया प्रवीण घागरे गार्ड ऑफ ऑनर माही लिल्लहरे को बेस्ट कैडेट गर्ल का अवार्ड प्रदान किया गया कर्नल एस वेंकट रमनी ने कैडेट्स को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार वितरण किया कार्यक्रम उपस्थित में कैप्टन आर झरिया कैप्टन हेमंत मंडाले चीफ आफिसर

बी एल राणा फास्ट अफिसर मिर्ज़ा फस्ट आफिसर शलभ वैश्य सेकंड लेफ्टिनेंट कुशरम सेकंड फस्ट आफिसर सोनी , कंचन महाजन थे विशेष योगदान के लिए एक्सीलेंस अवॉर्ड मोहम्मद अयाज़ अंसारी को दिया गया एवं कैंप में सराहनीय योगदान का अवॉर्ड आर्ट एवं कला के क्षेत्र में के एल निखारे आर्ट टीचर को दिया गया कार्यक्रम का संचालन सेकंड आफिसर बोदेले ने किया ए डी जी मेजर जनरल मुकेश दत्त ने कैंप को पूर्णतः सफल बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *