खुशहाल छत्तीसगढ़ बनाने प्रदेश की जनता चलायेगी झाड़ू – आप
दिल्ली विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष व विधायक बन्दना कुमारी की अगुवाई में होगी नामांकन रैली
ज़ोरदार शक्ति प्रदर्शन के साथ आप संयोजक डॉ संकेत ठाकुर सहित सभी 7 प्रत्याशी भरेंगे नामांकन
रायपुर, छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में बदलाव की जबरदस्त बयार चल रही है और आम आदमी पार्टी पूरे 90 सीटों पर चुनाव लड़कर मजबूत विकल्प बनने जा रही है इसके तहत दूसरे चरण में चुनाव वाली सभी 7 विधानसभाओं के लिए पूरे दमखम से 1 नवंबर को मोती बाग रायपुर से सुबह 11 बजे विशाल जुलूस निकाल कर ज़िला कलेक्ट्रेट में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में दाख़िल करेंगे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रवि मानव ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय की ओर से दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक वंदना कुमारी जुलूस का नेतृत्व करने विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी इसके साथ ही प्रदेश के वरिष्ठ नेता गण भी यहां उपस्थिति रहेंगे और पार्टी के प्रदेश संयोजक डॉ संकेत ठाकुर रायपुर ग्रामीण , प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल रायपुर पश्चिम , मुन्ना बिसेन रायपुर दक्षिण , संतोष दुबे धरसीवा , संजय राय अभनपुर एवं आरंग से डागेश्वर भारती नामांकन दाख़िल करवायेंगे उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रथम चरण में संपन्न होने जा रहे राज़नांदगाँव तथा बस्तर की सभी 18 सीटों पर पार्टी को जबरदस्त जन समर्थन मिलने जा रहा है साथ ही दूसरे चरण की 72 विधानसभाओं में हमें चमत्कारिक सफलता मिलने वाली है मानव ने यह भी जानकारी दी कि पार्टी पूरे चुनाव को गंभीरता से ले रही है और पार्टी के अनेक मंत्री विधायक एवं देश के विभिन्न राज्यों के सैकड़ों वॉलन्टियर लगातार छत्तीसगढ़ पहुँच कर चुनावी कमान संभाल रहे हैं