लोक सेवा आयोग ने नागरिकों से मांगे सुझाव
आयोग की वेबसाइट पर सुझाव
ऑनलाइन दिए जा सकते हैं
सुझाव 13 नवम्बर तक आमंत्रित
रायपुर, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा के प्रचलित पाठ्यक्रम में संशोधन के लिए आम नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। आयोग के अधिकारियों ने यहां बताया कि सुझाव देने के इच्छुक व्यक्ति आज से लेकर 13 नवम्बर 2018 को रात्रि 11.59 बजे तक अपने सुझाव लोक सेवा आयोग की वेबसाईट में दे सकते हैं। आयोग की वेबसाइट का पता डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटपीएससीडॉटसीजीडॉटजीओव्हीडॉटइन (www.psc.cg.gov.in) है। इस वेबसाइट में उपलब्ध लिंक के माध्यम से आयोग को ऑनलाइन सुझाव दिए जा सकते हैं। सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क है। ऑफलाइन सुझाव स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आयोग ने सुझाव देने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा का प्रचलित पाठ्यक्रम अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है, जिसे देखकर लोग अपने सुझाव दे सकते हैं।