26 अक्टूबर को एक दिवसीय सीबीआई मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन, आंदोलन : कांग्रेस
रायपुर/देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व शाह जोड़ी ने सी.बी.आई. के निदेशक को गैरकानूनी ढंग से हटकार देश को शर्मिन्दा कर दिया है। प्रधानमंत्री राफेल फोबिया का सामना कर रहे है। राफले घोटाले के आतंक ने भारतीय जांच एजेन्सी सीबीआई को ध्वस्त कर दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी निर्देशानुसार दिनांक 26 अक्टूबर 2018 को प्रातः 11 बजे उक्त गैरकानूनी कार्यवाही के विरोध में देश के समस्त प्रदेश सीबीआई मुख्यालय के समक्ष एक-दिवसीय धरना, प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि जब से देश में भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी है लगातार देश के स्वततायी संस्थाओं पर राजनैतिक दबाव बनाकर उनकी विश्वसनीयता और विश्वास पर प्रहार किया जा रहा है। न्यायापालिका, चुनाव आयोग, भारतीय रिजर्व बैंक, देश की सुरक्षा और अब सीबीआई के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हस्तक्षेप से आधी रात लिए गये नियम विरूद्ध निर्णय से देश को शर्मिदा होना पड़ा है, जिसका जवाब देश की जनता को सत्तारूढ़ दल भाजपा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देना होगा और कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन के माध्यम से असंवैधानिक रूप से हटाये गये सीबीआई निदेशक को बहाल किये जाने की मांग करेगी।