बीजेपी के कद्दावर नेता हुए बागी, निर्दलीय ठोक रहे ताल, नाम है संजय सिंह और लखन लाल
कल करेंगे प्रेस को संबोधित , लखनलाल या संजय सिंह में से कौन एक होगा निर्दलीय प्रत्यासी जनता जनार्दन का फैसला सर्वोपरी
चिरमिरी ,भाजपा के टिकट वितरण के बाद से ही प्रदेश भर में बगावत के स्वर बुलंद होते जा रहे, पानी वाले बाबा के नाम से मनेंद्रगढ़ विधानसभा में चर्चित लखन लाल श्रीवास्तव को भला कौन नही जानता, परंतू भाजपा द्वारा उनकी अनदेखी भाजपा को कही महंगी न पड़ जाए, लखन लाल श्रीवास्तव के समर्थकों का कहना है कि पार्टी किस आंकड़े के आधार पर सर्वे करती है। क्या यहाँ की जनता को विकास के नाम पर ठगा जाना ही मनेंद्रगढ़ का नसीब बन गया है।यदि जनता नही चाहती तो प्रत्यासियो का चयन जनता की राय ले कर करते , परंतू ऐसा नही किया गया, भाजपा के छतीसगढ़ के उम्मीदवारों की टिकट की घोषणा के बाद मनेद्रगढ़ विधानसभा में पार्टी के भीतर उठ रही बगावत रविवार को दिनभर बंद कमरों के बीच चली बैठक के बाद अब खुलकर सड़क पर आ गई है । भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव व भारतीय जनता युवा मोर्चा के कोरिया जिला अध्यक्ष अब अपने पूरे लाव लश्कर के साथ आम जनता से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकल चुके है । सोमवार को इन्होंने चिरमिरी के पोंडी कालरी, हल्दीबाड़ी, बड़ा बाजार, डोमनहिल के साथ खड़गवां के ग्रामीण क्षेत्र जरौंधा व बोड़ेमुड़ा का दौरा करके आम लोगो से रायशुमारी की ।
चर्चा है कि मनेद्रगढ़ विधानसभा से वर्तमान विधायक श्याम बिहारी जायसवाल को फिर से टिकट दिए जाने से भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव व भारतीय जनता युवा मोर्चा के कोरिया जिला अध्यक्ष संजय सिंह तथा इनके समर्थक खासे नाराज है और पार्टी से बगावत के मूड में है । चर्चा यह भी है कि लखनलाल श्रीवास्तव व संजय सिंह में से कोई एक पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है ।
इस संदर्भ में जब भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं की उपेक्षा करके इस विधानसभा सीट में टिकट दिया है जिससे कार्यकर्ताओ में भारी नाराजगी है । इसके साथ ही आम जनभावना भी वर्तमान विधायक के पक्ष में नही है । वे पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनमानस की भावना जानने के लिए क्षेत्र के दौरे पर निकले है । आगमी 25 अक्टूबर को वे एक प्रेस कांफ्रेंस करके अपने निर्णय से लोगो को अवगत कराएंगे । वहीं भाजयुमो के कोरिया जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के इस निर्णय से पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है । कार्यकर्ता रोज उनसे प्रत्यक्ष मिलकर व मोबाईल के मॉध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है । वे पार्टी कार्यकर्ताओं व लोगो की भावनाओं से अवगत होने के लिए क्षेत्र का दौरा कर रहे है । दो दिन के दौरे के बाद ही वे कोई निर्णय लेंगे श्री सिंह ने कहा की पार्टी और संगठन का कही पर भी विरोध नहीं हो रहा बात प्रत्यासी चयन की है ,युवाओ का मन और युवाओ का एक बड़ा धडा आज नाराज है पार्टी को उसकी वजह जननी चाहिए थी ,खैर ये तो समय की बात हो गई ,यदि जनता चाहेगी तो कुछ भी असंभव नहीं है ,और राजनीती में तो बिलकुल भी नहीं ,वही जानकार पंडितो का माने तो मनेन्द्रगढ़ विधान सभा से ,भाजपा के प्रत्यासी श्यामबिहारी जायसवाल है ,जनता दल यूनाइटेड से डॉ .एफ .एन .लकड़ा वही कांग्रेस और जनता कांग्रेस जे ,समजवादी और गोगपा गठबंधन ,इन सब के बीच जनता किसे चुनती है ये आने वाला समय ही तय करेगा ….